पांचवें और छठे चरण के चुनाव पर नक्सलियों की नजर

मुंगेर । जिले के पांचवें और छठे चरण का चुनाव नक्सल प्रभावित इलाकों में है। अक्टूबर और नवंबर के बीच यहां मतदान होगा। इस बार पंचायत चुनाव में नक्सली बड़ा कारनामा करने की तैयारी में हैं। नक्सलियों के शीर्ष नेताओं ने गोलबंदी भी शुरू कर दी है। हालांकि, नक्सलियों के मूवभेंट पर पुलिस की नजर है। धरहरा और हवेली खडग़पुर प्रखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। यहां तीन दर्जन से ज्यादा नक्सल प्रभावित बूथ हैं। चुनाव जैसे खास मौके पर नक्सली दबदबा बनाने के लिए उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। कुछ दिन पूर्व पहले धरहरा में नक्सलियों और पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी। नक्सल प्रभावित बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। --------------------- तीन सप्ताह पहले हुई मुठभेड़ धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र में जंगल के रास्ते नक्सलियों के जमावड़े की सूचना 20 सितंबर की रात पुलिस को मिली थी। पंचायत चुनाव को लेकर ही नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। एसटीएफ और पुलिस को इस बात की जानकारी लग गई और उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस और नक्सलियों के बीच 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली थी। एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत चुनाव में नक्सलियों के मनसूबों को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

चुनाव तैयारी में जुटे उम्मीदवार, एक-दूसरे की खामियां बताकर बेड़ापार की तैयारी यह भी पढ़ें
-------------------- हाल के दिनों में कई गिरफ्त में धरहरा प्रखंड के मथुरा, गौरैया, न्यू पैसरा, घटवारी, सखोल कोल क्षेत्र जंगलों और पहाड़ों से घिरा होने के कारण नक्सलियों के लिए यह जगह काफी मुफीद है। हाल के दिनों में कई नक्सली पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। 31 जुलाई को धरहरा क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली गणेश ठाकुर को पकड़ा गया, वांटेड नक्सली नंदन मंडल की गिरफ्तारी अगस्त के पहले सप्ताह में हुई थी। इस बीच तीन सितंबर को मुंगेर के ऋषिकुंड में 2008 को हमला कर चार सैप जवानों को मौत के घाट उतारने वाले हार्डकोर नक्सली जमील कोड़ा को गिरफ़्तार किया था।

अन्य समाचार