दो युवकों की पिटाई में नप गए फेनहारा के थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस अधिकारी



मोतिहारी । जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के मड़पा मोहन गांव के दो युवकों की बेरहमी से पीटकर जख्मी करने व पीआर बाउंड पर छोड़ने के मामले फेनहारा थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस अधिकारी आखिरकार नप गए। बेरहमी से पिटाई के वायरल विडियो मामले की जांच कराने के बाद पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने फेनहारा थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण प्रसाद के साथ पुलिस अधिकारी हरेन्द्र प्रसाद व दिलीप कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि सुशासन की सरकार में पुलिस की इस प्रकार की गुंडागर्दी किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपित एक पुलिस जवान को भी निलंबित करने के लिए बीएमपी के कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। जानकारी के अनुसार मड़पा मोहन गांव का ऋत्विक अपने भाई के साथ बीमार मां के लिए दवा लाने फेनहारा थाना क्षेत्र के देवकुलिया चौक पर गए थे। इसी दौरान बाइक पंचर हो जाने के बाद वे पंचर बनवाने लगे। इसी दौरान फेनहारा थाना की पुलिस भी वहां सादे लिबास में पहुंच गई और गाड़ी में हवा पहले हवा लेने के लिए नोंक-झोंक करने लगी। दोनों युवक पुलिस को पहचान नहीं पाए। इस दौरान वाहन पर आए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पुलिस उन्हें अपने साथ थाने पर ले गई और बांधकर वहां भी उनकी जमकर पिटाई की गई। इसका विडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया। जांच में प्रथम²ष्टया फेनहारा पुलिस पर युवकों को बिना वाजिब कारण के बर्बरतापूर्वक पिटाई का जिम्मेवार माना गया। पुलिस अधीक्षक ने इसमें बिना देरी किए पुलिस की साख कायम रखने के लिए तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि पंचर दुकान पर गई पुलिस टीम सादे लिवास में थी और वहीं पर दोनों युवकों की जमकर पिटाई की। जख्मी युवक ने इसकी शिकायत एसपी व डीआईजी से भी की थी। दोनों भाइयों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। गौरतलब हो कि इसी थाना क्षेत्र के रुपौलिया गांव में भी पुलिस ने मतदान के दिन एक घटना को लेकर कई निर्दोष लोगों की पिटाई कर दी, जिससे इलाके में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा था। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से लोगों का आक्रोश कम हुआ है।
खाने को तरस रहे बेजुबान पशुधन यह भी पढ़ें
-----------------------------------------------------------

अन्य समाचार