नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 से 25 साल के स्टूडेंट्स के लिए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, NAT 2021 एबिलिटी प्रोफाइलर का किया शुभारंभ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 अक्टूबर, 2021 को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, NAT 2021 का शुभारंभ किया है. यह एबिलिटी प्रोफाइलर 13 - 25 साल के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को 'कौन-सा करियर चुनना है?' जैसे अति सामान्य और भ्रमित करने वाले सवाल का जवाब देने में मदद करेगा.

NTA ने इस एग्जाम के बारे में यह कहा है कि, NAT 2021 के साथ, “सही उम्मीदवार सबसे अच्छे संस्थानों में शामिल होंगे जो भारत को उसका जनसांख्यिकीय लाभांश देंगे.” यह एग्जाम विशुद्ध रूप से सभी उम्मीदवारों के लाभ के लिए और निशुल्क आयोजित किया जाएगा. यह विभिन्न एज ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए दो दिनों में आयोजित किया जाएगा और NTA ने इस एग्जाम के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना एग्जाम सेंटर चुनने की स्वतंत्रता भी दी है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, NAT 2021 एबिलिटी प्रोफाइलर के प्रमुख पॉइंट्स
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, NAT 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों और एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में जानकारी
अब आप नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, NAT 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों और एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में सारी जरुरी और सटीक जानकारी यहां पढ़ें:
NAT एग्जाम का कार्यक्रम
महत्त्वपूर्ण तिथि
NAT 2021 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की प्रारंभिक तिथि
11th अक्टूबर, 2021
NAT 2021 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की अंतिम तिथि
18th अक्टूबर, 2021
लेवल 1 ((13 - 15 वर्ष) और लेवल 2 (16 – 18 वर्ष) के स्टूडेंट्स की एग्जाम तिथि
23rd अक्टूबर, 2021
लेवल 3 ((19 - 21 वर्ष) और लेवल 4 (22 – 25 वर्ष) के स्टूडेंट्स की एग्जाम तिथि
24th अक्टूबर, 2021
NAT एग्जाम का मोड और फॉर्मेट
NTA के बयान के अनुसार, यह NAT 2021 एग्जाम इंटरनेट बेस्ड टेस्ट ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. यह एग्जाम डिजिटल रूप से आयोजित किया जाएगा और इसलिए, उम्मीदवार अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस के माध्यम से इसके लिए उपस्थित हो सकेंगे. यह एग्जाम 23 और 24 अक्टूबर, 2021 को 120 मिनट की अवधि में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक और शाम 04:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
NAT 2021 एग्जाम रजिस्ट्रेशन/ एप्लीकेशन प्रोसेस
NTA द्वारा आयोजित अन्य सभी एग्जाम्स की तरह ही, इस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन भी NTA की वेबसाइट पर एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो रजिस्ट्रेशन/ एप्लीकेशन प्रोसेस से परिचित नहीं हैं, वे नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करके NAT 2021 एग्जाम के लिए अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं:
जॉब, करियर, इंटरव्यू, एजुकेशनल कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर नियमित तौर पर विजिट करते रहें.
अन्य महत्तवपूर्ण लिंक

अन्य समाचार