खुले मंदिरों के पट, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, रोशनी में नहाया शहर

मुंगेर । प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होते ही मां दुर्गा के भव्य दर्शन के लिए मंदिरों-पंडालों का द्वार मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। माता पट खुलते ही दर्शन के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मां दुर्गा की जय घोष से पूरा वतावरण भक्तिमय हो गया है। मां के स्प्तम स्वरूप कात्यानी की पूजा विधान के साथ नव पत्रिका पूजा व प्राण प्रतिष्ठा के बाद मां दुर्गा के गहवर का द्वार खोल दिया गया। भव्य स्वरूप को देखते ही श्रद्धालुओं का सर नमन के लिए झुका। पूजा पंडालों की भीड़ भी बढ़ गई। शाम होते ही रंगीन लाइटों की जगमगाहट हर तरफ दिखने लगा। बड़ी दुर्गा मंदिर में दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। लोग कतारवद्ध होकर मां की पूजा अर्चना के साथ संध्या दीप अर्पण किए। मंदिर परिसर में जगह-जगह खुली प्रसाद की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ रही। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिर में मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धलु दर्शन को उमड़ पडे। सफियाबाद स्थित प्राचाीन दुर्गा मंदिर, नौलक्ख, आदमपुर, संदलपुर, पुरानीगंज, कासिम बाजार, मकसुस पुर, चंदन बाग, बलेन बाजार, शास्त्रीनगर, बाटा चौक, बेकार्पु, गार्डेन बाजार, मोगल बाजार, बासुदेव पुर, माधोपुर सहित अन्य दुर्गा स्थानों में मंगलवार को प्रतिमा दर्शन को लोगों की भीड़ देखी गई। -------------------------- महाष्टमी आज, मां को चढ़ेगा डलिया नवदुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा बुधवार को होगी। इस दिन लोग महाष्टमी का व्रत करेंगे। महिलाएं मां के श्रृगांर रूपी डिलिया चढ़ाएंगे। दुर्गा मंदिरों में काफी भीड़ रहेगी। पूजा और मंदिर कमेटी की ओर से भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था पूरी कर ली गई। बाजार में डिलया नारियल चुनरी आदि पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी है। ------------------- मेला को लेकर बदला रूट दुर्गा पूजा मेला के भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने ई-रिक्शा, आटो सहित लाइट व भाड़ी वाहनों के रूट में बदलाव किया है। नए रूट मंगलवार से ही चालू कर दिया गया। यह व्यवस्था 17 अक्टूबर तक रहेगा। इन वाहनों का प्रवेश मुख्य शहर में न हो इसके लिए एक नंबर ट्रैफिक लाल दरवाजा, कोणर्क मोड़, अंबे चौक, ब्रह्मस्थान, तीन बटिया, पूरबसराय ओपी व अन्य स्थानों पर बेरियर लगाया गया है। जमालपुर से आने वाले आटो, ई-रिक्शा सहित चार चक्का वाहन कोणर्क मोड से अंबे चौक होते दिलीप महल मोड से रिफ्यूजी कालोनी कोतवाली होते हुए बस बस स्टैंड तक जाएंगे। बरियापुर की ओर से आने वाले वाहन दिलीप महल मोड से कोतवाली होते बस स्टैंड के रास्ते चलेंगे। बड़े वाहन यानी बस का रूट पूरबसराय-ब्रह्मस्थान-तीन बटिया से ही बदल जाएगा। आइटीसी-बासुदेवपुर ओपी लाल दरवाजा हास्पिटल होते हुए बस स्टैंड के रास्ते चलेंगे।


अन्य समाचार