बाबूबरही व अंधराठाढ़ी के उम्मीदवारों की नामांकन पत्रों की शुरू हुई संवीक्षा

मधुबनी । जिले के चार प्रखंडों में पंचायत आम चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। प्रथम चरण में इस जिले में पंचायत चुनाव नहीं था। द्वितीय चरण के तहत रहिका एवं पंडौल और तृतीय चरण के तहत खुटौना एवं फुलपरास प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न करा लिया गया है। इन चारों प्रखंडों का चुनाव परिणाम भी घोषित किया जा चुका है। चतुर्थ चरण के तहत राजनगर एवं खजौली और पंचम चरण के तहत लदनियां, कलुआही एवं बासोपट्टी में नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन पांचों प्रखंडों के उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है। इन पांचों प्रखंडों में चुनाव प्रचार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। छठे चरण के तहत बाबूबरही एवं अंधराठाढ़ी प्रखंडों में नामांकन दाखिल करने का काम संपन्न हो गया है। इन दोनों प्रखंड क्षेत्रों से दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा कार्य जारी है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा की आखिरी तिथि 16 अक्टूबर है। वहीं, नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। नामांकन पत्र वापसी की अवधि बीतने के बाद 18 अक्टूबर को ही बाबूबरही एवं अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा।


चतुर्थ चरण के तहत राजनगर एवं खजौली प्रखंडों में 20 अक्टूबर को मतदान एवं 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना कराया जाएगा। पांचवें चरण के तहत कलुआही, लदनियां एवं बासोपट्टी प्रखंडों में 24 अक्टूबर को मतदान एवं 26 और 27 अक्टूबर को मतगणना कराया जाएगा। छठे चरण के तहत तीन नवंबर को मतदान एवं 13 और 14 नवंबर को मतगणना कराया जाएगा। जबकि, सातवें चरण के तहत हरलाखी एवं मधवापुर प्रखंडों में पंचायत आम चुनाव के लिए दशहरा बाद 18 अक्टूबर को प्रपत्र-5 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि, 19 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने का कार्य प्रारंभ होगा। हरलाखी एवं मधवापुर प्रखंडों में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। वहीं, नामांकन पत्रों की संवीक्षा की आखिरी तिथि 28 अक्टूबर है। जबकि, नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद 30 अक्टूबर को ही उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। जबकि, 15 नवंबर को मतदान एवं 17 और 18 नवंबर को मतगणना कराया जाएगा।

अन्य समाचार