7000 रु से भी सस्ता मिल रहा है 5000mAh बैटरी वाला Xiaomi फोन, मिलेगा 3D डिजाइन

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल अपने प्लैटफॉर्म पर फोन पर बेहद शानदार डील दी जा रही है. सेल में फोन पर 40% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक इस सेल में से बजट फोन पर भी भारी छूट का फायदा पा सकते हैं. ऐसे में अगर आप कोई ऐसा फोन तलाश रहे हैं जो कि आपकी जेब पर भारी न पड़े तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है. जी हां ग्राहक शियोमी के रेडमी 9A पर अच्छी डील पा सकते हैं. 3 जीबी रैम वाले शियोमी के इस पॉपुलर बजट फोन रेडमी 9A को 7,799 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

हालांकि ग्राहक इसपर सिटी बैंक के तहत 779 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इसके बाद इसकी कीमत 7,020 हो जाती है. हालांकि बैंक ऑफर की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर थी. रेडमी 9Aकी सबसे खास बात इसकी 5000mAh की बैटरी और AI रियर कैमरा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस.
फोन में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 20:9 का अस्पेक्ट रेशियो मौजूद है. ऑरा 360 डिजाइन वाले इस फोन में यूनीबॉडी 3D डिजाइन दिया गया है. ये सस्ता फोन रेडमी 9A एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. फोन में मीडिया टेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नॉलजी दी गई है.
मिलेगा शानदार कैमरा कैमरे की बात करें तो रेडमी 9A में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है. इस सस्ते फोन के कैमरे में कई मोड दिए गए हैं. फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
फोन में 5000mAh की बैटरी पावर देने के लिए Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी दो दिन तक का बैकअप दे सकती है. फोन में 24 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है.

अन्य समाचार