Navaratri Sticker: वॉट्सऐप पर कैसे डाउनलोड और शेयर करें नवरात्रि स्टिकर

नवरात्रि 2021 (Navaratri 2021) में दोस्‍तों के साथ धूमना फिरना, तरह तरह के लोक गानों पर डांस, पूजा, डेकोरेशन एक आम बात है. लेकिन कोरोना की वजह पिछले दो साल से हम किसी भी त्‍योहार का जश्न अब पहली की तरह नहीं मनाते हैं. समझदारी इसी में है कि हम भीड़ भाड़ से बचें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम त्योहार नहीं मना सकते या जश्‍न नहीं मना सकते. फेस्टिवल इंजॉय करने का एक तरीका का आप दोस्तों, रिश्तेदारों को वॉट्सऐप के तहत शुभकामनाएं दे सकते हैं..

जहां वॉट्सऐप पर कुछ स्टिकर पहले से मौजूद है, वहीं दूसरी ऐप से भी स्टिकर डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं कसे आप वॉट्सऐप पर Shardiya Navratri 2021 स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में ऐप स्टोर को ओपेन कर लें. अगर आप एंड्रॉयड यूज़र हैं तो गूगल प्ले स्टोर ओपेन करें, और आईफोन यूज़र हैं तो आपको ऐप स्टोर को खोलना होगा.
स्टेप 2- अब Navratri 2021 WhatsApp Sticker को सर्च करें, जिससे वॉट्सऐप स्टिकर का सजेशन मिलेगा.
स्टेप 3-अब आप 'ImageTag और वॉट्सऐप के लिए Navratri Stickers’ या फिर अपनी पसंद की किसी ऐप पर जाएं.
स्टेप 4- अब अपनी डिवाइस पर ऐप इंस्टॉल करें.
स्टेप 5-अब ऐप ओपेन करें और 'Open Stickers pack' ऑप्शन पर टैप करें.
स्टेप 6-Navaratri 2021 स्टिकर पैक्स को तलाश करें.
स्टेप 7-अब अपने हिसाब से किसी एक को सेलेक्ट करें, और अपने कलेक्शन में ऐड करने के लिए पैक के राइट साइड '+' आईकन पर जाएं.
स्टेप 8- अब आपको सारे मैसेजिंग ऐप्स दिखाई देंगे, जो कि स्टिकर को सपोर्ट करते हैं, और यहां से वॉट्सऐप को सेलेक्ट करने के लिए उसपर टैप करें.
स्टेप 9-अब अपनी पसंद के हिसाब से 'Add' ऑप्शन पर टैप कर लें.
आपका स्टिकर पैक अब वॉट्सऐप के स्टिकर सेक्शन में ऐड हो जाएगा. साथ ही आप GIF सेक्शन में जाकर Navaratri 2021 ग्रीटिंग्स को सेलेक्ट करें.

अन्य समाचार