मेला में क्यूआरटी रडार पर होंगे उपद्रवी

मुंगेर । दुर्गा पूजा मेला में विधि-व्यवस्था को लेकर मुंगेर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। मुंगेर व जमालुपर में उपद्रवियों पर पैनी नजर बनाए रखने को लेकर पुलिस कप्तान जगु्न्नाथ रेड्डी, जला रेड्डी ने जवानों को बाइक से लैस करते हुए पांच क्वीक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) मुंगेर शहर के लिए बनाई है। एक टीम को जमालपुर में लगाया है। पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। विसर्जन मार्ग से पूजा पंडालों के बीच दर्जनों कैमरा सहित नौ जगहों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी कंट्रोल रूम में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। इसके अतिरिक्त जगह जगह चौक चौराहों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति कर रही है।


--------------
जमालपुर में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस कर रही मशक्कत
संवाद सहयोगी,जमालपुर (मुंगेर) : दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों मे अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी है, जिस कारण शहर के प्रमुख चौक चौराहे से लेकर सड़क जाम दिखने लगा है। वाहन से लेकर पैदल चलने वालों लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस भीड़ नियंत्रण के लिए काफी मशक्कत कर रही है। जमालपुर पुलिस ने विधि व्यवस्था को लेकर सदर बाजार, मुख्य सड़क को वन वे कर दिया गया है। जिस कारण श्रद्धालुओं को थोड़ी राहत तो जरूर मिली पर महिला बच्चों सहित श्रद्धालुओं को अधिक पैदल चलने में परेशान आ रहे है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एएसआई कपिल देव के साथ शहर के चौक चौराहे पर में तैनात जवानों को एक्टिव करते हुए श्रद्धालुओं को चलते फिरते रहने की नसीहत दे रहे हैं। सफियासराय ओपी प्रभारी गौरव कुमार व ईस्ट कालोनी थानाध्यक्ष विजय यादवेन्दु व फरीदपुर ओपी प्रभारी शिवेंद्र कुमार अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्गा पूजा मेले को लेकर मुस्तैद दिखे। -------------

अन्य समाचार