हायाघाट में संवीक्षा के दौरान चार प्रत्याशियों का नामांकन रद

दरभंगा। पंचायत चुनाव के तहत नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रागिनी साहु की देखरेख में मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पद पर किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा हुई। जांच में पंचायत समिति सदस्य पद के कुल चार उम्मीदवारों का नामांकन रद किया गया। इसमें आनंदपुर सहोड़ा, चंदनपट्टी, श्रीरामपुर व घोषरामा से एक-एक नामांकन रद हुआ। बीडीओ रागिनी साहु ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए किए गए 139 नामांकन में से 135 नामांकन स्वीकृत किए गए है। चार का नामांकन रद किया गया है। रद किए गए नामांकन पत्र में आनंदपुर सहोड़ा से बेचनी देवी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र अप्राप्त होने के कारण रद किया गया। वहीं, चंदनपट्टी से मो. मुस्तफा रजा का प्रपत्र-6, शपथ पत्र, एनआर में नाम में भिन्नता रहने के कारण रद किया गया। वहीं श्रीरामपुर के छोटिया देवी के जाति प्रमाण पत्र अप्राप्त रहने व घोषरामा के विनय कुमार पोद्दार का जाति प्रमाण पत्र अमान्य रहने के कारण नामांकन रद किया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड की 12 पंचायतों में पंचायत समिति सदस्य पद पर मल्हीपट्टी उत्तरी से पांच, मल्हीपट्टी दक्षिणी से पांच, आनंदपुर सहोड़ा से नौ, मझौलिया से आठ, पिपरौलिया से 12, चंदनपट्टी से 12, पतोर से छह, सिधौली से छह, अनार से 12, श्रीरामपुर से पांच, मिर्जापुर उत्तरी से छह, मिर्जापुर दक्षिणी से छह, मकसूदपुर से 10, पौराम से पांच, रसूलपुर उत्तरी से 12, रसूलपुर दक्षिणी से नौ, घोषरामा से सात उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत किया गया है। बताया कि 14 अक्टूबर को वार्ड सदस्य पद व 16 अक्टूबर को सरपंच व पंच पद के लिए किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।

मिथिलांचल-सीमांचल बना आतंकियों का सेफ जोन, अशरफ की गिरफ्तारी के बाद फिर चर्चा में इलाका यह भी पढ़ें
--

अन्य समाचार