ऑनलाइन पढ़ाई के चलते छोटे-छोटे बच्चे हो गए टेक्नोफ्रेंडली

खिरकिया (नवदुनिया प्रतिनिधि)।

पहले की बात की जाए तो बच्चों के लिए स्कूल में कंप्यूटर का एक पीरियड लगाया जाता था। जिसमें बच्चे कंप्यूटर चलाना सीखते थे। लेकिन वर्तमान समय में डिजिटल का दौर चल रहा है। अब छोटी उम्र में ही बच्चे टेक्नोफ्रेंडली हो गए है। जिन बातों को वे कक्षावार सीखते थे अब उन्हीं बातों और तकनीकों को कक्षा नर्सरी से ही सीख रहे हैं। एक साल से अधिक समय हो गया है। जब बच्चों की पढ़ाई आनलाइन हो रही है और अब ये बच्चे पूरी तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुके हैं। इनके साथ ही इनके अभिभावक भी टेक्नोफ्रेंडली हो गए हैं। एक निजी स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा चार्वी की मम्मी वंदना विवेक जैन विनायक ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने से हमने भी टेक्नोलॉजी को अच्छे से जाना और अब टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल हेने वाले टूल्स की भी समझ हो गई है।
छह वर्षीय बच्चों को भी पता है आनलाइन क्लास को ज्वॉइन करना
कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली अविका राजपूत की मां शिवानी ने बताया कि हमारे लिए छह साल का बच्चा बहुत छोटा होता है. लेकिन छोटी उम्र में ही बच्चे टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ रखने लगे हैं। उन्हें भी पता कि आनलाइन क्लास को ज्वॉइन कैसे करना है. इसके साथ ही इस उम्र के बच्चे भी मोबाइल पर वीडियो बनाकर अपनी टीचर को भेज रहे हैं। बढ़ती उम्र के साथ चीजों को समझना भी मुश्किल होता जाता है। छोटी उम्र से ही हमें बच्चों को मल्टी टैलेंटेड बनाना चाहिए।

अन्य समाचार