COVID-19 Vaccine Google Doodle: वैक्सीन लगवाएं, मास्क पहनें, गूगल ने इस खास डूडल के जरिए एक बार फिर कोरोना को लेकर दिया ये खास संदेश

गूगल डूडल (Photo Credits: Googe)

COVID-19 Google Doodle: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी हो गई है, लेकिन महामारी अभी नियंत्रित नहीं हुई है. इस बीच कोरोना को लेकर लोगों के बीच लापरवाही भी बढ़ने लगी है. ऐसे में सर्च इंजिन गूगल (Google) ने एक बार फिर से अपने डूडल (Doodle) के जरिए लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है. गूगल ने एक बार फिर से अपने डूडल के जरिए वैक्सीन (Vaccine) लगवाने और मास्क (Mask) पहनने की अहमियत के बारे में लोगों को बताने की कोशिश की है. इसके साथ ही लोगों को आस-पास मौजूद वैक्सीन सेंटर्स (Vaccine Centers) की जानकारी दी है. दरअसल, गूगल महामारी की शुरुआत से ही लगातार अपने डूडल के जरिए लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहा है.
गूगल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से ही लगातार लोगों को मास्क पहनने, साफ-सफाई पर ध्यान देने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. एक बार फिर से गूगल ने जो डूडल बनाया है उसमें गूगल के सारे अक्षर मास्क पहने हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ इसमें वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया गया है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Google Doodle: 'कोविड-19 वैक्सीन' को लेकर गूगल ने बनाया खास डूडल, टीके के महत्व के साथ बताए सेफ्टी टिप्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मई में जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, देश की आधी आबादी ही मास्क का इस्तेमाल कर रही थी और उनमें भी केवल 14 फीसदी लोग की मास्क को सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे थे. यह आंकड़े देश के 25 शहरों में किए गए अध्ययन के बाद सामने आए थे. मंत्रालय के मुताबिक 64 फीसदी लोग नाक के बजाय केवल मुंह ढंक रहे थे, जबकि 20 फीसदी लोग अपनी दाढ़ी पर ही मास्क पहनते हुए नजर आए थे, 2 फीसदी लोगों ने मास्क तो पहना, लेकिन वो भी सिर्फ उनके गले तक और केवल 14 फीसदी लोग ही ऐसे थे जो मास्क को सही तरीके से पहन रहे थे.
कोरोना को नियंत्रित करने के लिए देश में वैक्सीनेशन पर काफी जोर दिया जा रहा है और लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. कोविन पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक वैक्सीन के 97 करोड़ 18 लाख 60 हजार 836 डोज दिए जा चुके हैं. इनमें से 69 करोड़ 37 लाख 12 हजार 553 लोगों ने पहली डोज ली है, जबकि 27 करोड़ 81 लाख 48 हजार 283 लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है. कोविन के मुताबिक, वर्तमान में देश में 42 हजार 994 केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिनमें से 40 हजार 890 वैक्सीन सेंटर सरकारी हैं, जबकि 2 हजार 104 निजी वैक्सीन सेंटर हैं, जहां टीकाकरण किया जा रहा है.
get covid 19 vaccine wear a mask google once again gave this special message about corona through this special doodle

अन्य समाचार