Realme GT Neo 2 की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

विस्तार

रियलमी इंडिया ने इसी सप्ताह की शुरुआत में Realme GT Neo 2 को भारत में पेश किया है। अब Realme GT Neo 2 को आज यानी 16 अक्तूबर को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए Realme GT Neo 2 आज दोपहर 12 बजे ही उपपलब्ध था, जबकि आम यूजर्स Realme GT Neo 2 को आज रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। Realme GT Neo 2 में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। Realme GT Neo 2 की कीमत Realme GT Neo 2 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। फोन को नीयो ब्लैक और नीयो ब्लू और नीयो ग्रीन में खरीदा जा सकेगा। फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट से खरीदा जा सकेगा। Realme GT Neo 2 की स्पेसिफिकेशन Realme GT Neo 2 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.62 इंच की एचडी प्लस सैमसंग E4 डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1,300 है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम के साथ 7 जीबी वर्चुअल रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Realme GT Neo 2 का कैमरा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फोन के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme GT Neo 2 की बैटरी Realme GT Neo 2 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W की सुपरडर्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज 36 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार