अतिक्रमण से 40 फीट चौड़ी सड़क 12 फीट में बदली

खगड़िया । शहर में आटो-ई-रिक्शा वालों की मनमानी लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। जिले के प्रमुख स्थानों पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है। लोगों को जाम में फंसकर घंटों गर्मी में परेशान होना पड़ता है। रोजाना जाम लगने के बाद भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होती है। दो वर्ष पूर्व ही अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई हुई थी। नगर परिषद और प्रशासन की शिथिलता का परिणाम है कि दिन प्रतिदिन शहर की सड़कों पर अतिक्रमण सुरसा की तरह मुख फैलाए जा रही है। रोजाना लोगों को इसको लेकर आपस में भिड़ंत हो जाती है। पहले जहां आटो चालक सड़क के किनारे आटो पार्क करते थे अब सड़क के बीचों- बीच पार्क करते हैं।


शहर की हृदयस्थल राजेंद्र चौक पर चारों ओर से अतिक्रमण है। इससे सड़क संकरी हो गई हैं। स्टेशन रोड पर एक तरफ फुटकर विक्रेताओं के ठेले खड़े रहते है तो दूसरी तरफ सब्जियों का बाजार लगा रहता है। राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक 40 फीट की सड़क 12 फीट की हो गई है। स्टेशन की तरफ आने और जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ से अतिक्रमण का भयंकर रूप आपको हर हमेशा देखने को मिल सकता है। स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप ई- रिक्शा, आटो और ठेले वाले कब्जा किए रहते हैं। वहां की हालत इतनी खराब है कि यात्रियों को बैठाने के लिए वाहन चालक मुख्य द्वार को जाम कर देते हैं। लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। फुटओवर ब्रिज के दोनों तरफ फुटकर विक्रेताओं व सब्जी- फल विक्रेताओं ने अब कब्जा जमा लिया है।

अन्य समाचार