बदमाश कर रहे मंदिर को टारेगट, अमझर कोल काली मंदिर में चोरी

मुंगेर । जमालपुर प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में भगवान भी सुरक्षित नहीं है। बीच में मंदिरों में चोरी की घटनाएं पर पूरी तरह नियंत्रण हो गया था, अब एक बार फिर बदमाश मंदिर को टारगेट बना रहे हैं। बदमाशों ने बीती रात अमझर कोल काली मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना के बाद पुजारी और शहरवासियों में आक्रोश है। यह किसी भी दिन आंदोलन का रूप ले सकता है। लोगों ने एसपी व डीआइजी से मामले में हस्तक्षेप कर इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। दरअसल, अमझर कोल काली रामचंद्रपुर नगर परिषद क्षेत्र के पहाड़ की तराई में है। जमालपुर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंदिर में बदमाशों ने दान पेटी का ताला तोड़ कर राशि उड़ा लिया। बदमाशों ने दान पेटी का ताला तोड़ने में इस्तेमाल की कई खंती और रड को छोड़ दिया है। सोमवार को जब श्रद्धालु पूजा करने पहुचे तो देखा मंदिर के दान पेटी टूटा देखा। अमझर कोल काली माता का मंदिर का चार इतिहास सौ वर्षो पुराना है। जमालपुर ही नहीं दूसरे जगहों से लोग यहां पूजा करने आते हैं। सभी के लिए यह मंदिर आस्था व श्रद्धा का केंद्र है। बता दें कि लगभग नौ माह में मंदिरों में चोरी की कई घटनाएं हुई है। चोरी के बाद समाज के लोग मंदिर के लिए फिर से सामान की व्यवस्था करते हैं, लेकिन चोर फिर इनपर हाथ साफ कर लेते हैं। अभी तक पुलिस एक-दो घटना का ही पुलिस ने पर्दाफाश किया है।


अन्य समाचार