9,490 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh Battery वाला सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y3s, Xiaomi-Realme को देगा टक्कर

Vivo ने आज भारतीय बाजार के लो बजट सेग्मेंट में अपनी नई पेशकश रखी है। कंपनी ने इस कैटेगरी में सक्रिया Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए अपना नया कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y3s इंडिया में लॉन्च किया है। यह नया वीवो फोन भारतीय बाजार में सिर्फ 9,490 रुपये की कीमत पर आया है जो 5000mAh Battery, MediaTek Helio P35, 2GB RAM और 13MP Camera कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo Y3s
वीवो वाई3एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर पेश गया है। एलसीडी पैनल पर बनी यह डिसप्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन सपोर्ट करती है जो 2.5डी प्लास्टिक बॉडी से लैस है। इस नए वीवो फोन का डायमेंशन 164.41×76.32×8.41एमएम और वज़न 190ग्राम है। फोन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। यह वीवो फोन Starry Blue, Pearl White और Mint Green में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

Vivo Y3s को एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 11 के साथ मिलकर काम करता है। यह वीवो मोबाइल Android 11 Go edition वाला है जिसके चलते फोन में गूगल 'गो' ऐप्स का यूज़ किया जा सकता है। ये ऐप्स कम रैम व स्टोरेज के साथ ही कम इंटरनेट और बैटरी यूज़ करती है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y3s स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए वीवो वाई3एस में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और रिचार्ज प्लान के लिए आप हिंदी को Facebook और Twitter पर फॉलो करें। वहीं लेटेस्ट फोटोज़ व वीडियोज़ के लिए आप हमारे Instagram और YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

अन्य समाचार