मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में 450 केंद्रों पर महज 24 हजार लोग ही ले पाए टीका

सीतामढ़ी। मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव की सफलता के लिए तमाम इंतजामों व प्रयासों के बावजूद टीकाकरण का ग्राफ अपेक्षाकृत अधिक नहीं बढ़ पाया। 450 सेशन साइट्स पर टीकाकरण का बंदोबस्त किया गया था। बावजूद शाम तक 24 हजार लोग ही टीकाकरण करा पाए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डा. एके झा के अनुसार, मौसम की खराबी के कारण हो सकता है कि अपेक्षा के अनुरूप टीकाकरण नहीं हो पाया हो। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि

अभी तक तकरीबन 18 लाख लोग टीके की डोज ले चुके हैं। इस बीच जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए विभिन्न टीका केंद्रों पर खुद भी पहुंचे और टीकाकरण का निरीक्षण किया। मध्य विद्यालय मलहाटोल, परिहार में टीके की दूसरी डोज लेने वाली सहायक शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने कहा कि आज उन्होंने दूसरी डोज भी ले ली। प्रियंका ने अपने शिक्षकों से भी अपील की कि जो लोग दूसरी डोज नहीं ले पाए हैं, उन्हें तुरंत ले लेना चाहिए। गौरतलब हो की पर्व त्योहार को लेकर लोग दूसरे राजयों से घर वापस आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। डीआईओ डा. झा ने कहा कि वैसे लोग जो अबतक टीका नहीं लगवा सके हैं, या जिनका दूसरे डो•ा का समय आ चुका है उनके लिए विशेष फोकस कर टीकाकरण किया जा रहा है। 19 अक्टूबर से तीन दिवसीय घर-घर जाकर महा सर्वे अभियान शुरू हो रहा है। वैसे लोग जो बाहर रहते हैं और छुट्टी में घर आए हैं, अभी तक टीका नहीं लिया उनके टीकाकरण के लिए प्रयास किया जाएगा।
चोरौत में 426 बोतल शराब बरामद, फरार धंधेबाजों पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार