NEET 2021 Result: इस महीने आ सकता है नीट का रिजल्ट, neet.nta.nic.in पर यूं कर पाएंगे चेक

NEET 2021 की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां उठाने की विंडो 17 अक्टूबर को बंद कर दी गई थी. प्रोविजनल आंसर की 15 अक्टूबर को जारी की गई थी और छात्रों को 1,000 रुपये प्रति शुल्क के भुगतान पर आपत्तियां उठाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था. अब छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. नीट का रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

NEET 2021 Result इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर . स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें. स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया था. उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक करेक्शन विंडो की मदद से एप्लीकेशन में सुधार कर पाए थे. नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को आयोजित की गई थी.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अंतर्गत इस बार छात्रों को 13 भाषाओं में यह परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई. इनमें अधिकांश भारतीय भाषाएं हैं. नीट परीक्षा जिन 13 भाषाओं में आयोजित की गई उनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू शामिल हैं.
अपडेट जारी है..
: DU Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरी कट-ऑफ के तहत एडमिशन के पहले दिन 7,900 आवेदनों को मिली मंजूरी

अन्य समाचार