Covid 19: 231 दिनों बाद इतने कम केस, 24 घंटे में 13,058 नए मामले; 164 की मौत

नई दिल्ली. देश के कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 13 हजार 58 नए मामले पाए गए. मंत्रालय के अनुसार 231 दिनों बाद इतने कम नए मामले पाए गए हैं. हालांकि इस समयावधि में 164 लोग कोविड से जिन्दगी की जंग हार गए. मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 19 हजार 470 लोग ठीक होकर घरों को भी लौटे. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 83 हजार 118 एक्टिव केस हैं जो 227 दिनों में सबसे कम है.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

अन्य समाचार