पैगंबर मोहम्मद की यौमे पैदाइश पर सद्भावना जुलूस

मुंगेर । पैगंबर मोहम्मद के यौमे पैदाइश पर मंगलवार को मुस्लिम धर्माबलंबियों ने अलग-अलग जगहों पर शांति और भाईचारे के पैगाम के साथ सदभावना सछ्वावना जुलूस निकाली। इस मौके पर अलग अलग लोगों ने उनके जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके विचार समाज में मिल्लत, एकता और भाईचारे का संदेश देती है।

संवाद सूत्र ,हवेली खड़गपुर के अनुसार , नगर के शेख टोला स्थित मक्का जामा मस्जिद से मस्जिद से निकली सदभावना जुलूस शेख टोला, मंसूर नगर, नबीनगर, रौशन नगर, हयात नगर , मोमिन टोला, अम्बेडकर चौक, नन्दलाल बसु चौक के रास्ते संत टोला स्थित दीवान साहब बाबा की मजार पहुंचा वहां अकीदतमंदों ने अमन और शांति की दुआ की और ़फातिहा पढ़ा। वहां से जुलूस पुरानी चौक, विषहरी स्थान के रास्ते शेख टोला स्थित इमामबाड़ा पहुंची। इस मौके पर अकीदतमंदों ने कहा की पैगंबर साहब महिलाओं का विशेष सम्मान करते थे। उन्होंने विधवाओं और गरीबों पर अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक किया। संवाद सूत्र, तारापुर के अनुसार, पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे पैदायिश के मौके पर निकली जुलूस पुरानी बाजार मस्जिद से निकली जो गाजीपुर मस्जिद के रास्ते देवगांव कर्बला से वापस पुरानी बाजार में संपन्न हुई। जुलूस में आबिद इंतखाब साहेब इम्तियाज मुर्शिद आदि ने कहा कि उनके जन्म पर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर राजद नेता मंटू यादव ने कहा कि समाज मे गैर बराबरी से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का पैगम्बर मोहम्मद साहब का संदेश आज भी समाज केलिए प्रासंगिक है। मु सदरू ज्ज्मा मु. तबारक खां आदि ने कहा कि इंसानी बिरादरी उनके प्रति एहसानमंद है।

अन्य समाचार