निकाय चुनाव से पूर्व एक नवंबर से शुरू होगा संक्षिप्त मतदाता सूची का कार्य

पूर्णिया। नगर निकाय चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों का प्रारंभिक पुनरीक्षण किया जाएगा। एक जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य एक नवंबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाश के साथ प्रारंभ हो जाएगा। इस संबंध में निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को पत्र भेज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। यह संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पांच जनवरी तक चलेगा। पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस तरह जुड़वा सकते हैं अपना नाम


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके (जिनका जन्म एक जनवरी 2003 से पूर्व हुआ हो) सभी पुरुष एवं महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाना है। नए मतदाता जिनके नाम उनके सामान्य निवास से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक दर्ज नहीं हो पाया हैं, इस अवधि में उनका नाम जोड़ा जाएगा। इसके तहत आवेदक अपने आवेदन प्रपत्र-6 को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरकर, उसके साथ दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो, सामान्य निवास व जन्मतिथि के प्रमाण के दस्तावेज की सत्यापित प्रतियां संलग्न करके अधिकारी के पास जमा करवा कर अपना नाम जोड़वा सकते हैं। मृत व्यक्तियों के नाम को हटाया जाएगा
इसके साथ ही वर्तमान मतदाता सूची में यदि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी हो, या कोई स्थान छोड़ कर जा चुके हों, ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। ऐसे मतदाता का प्रपत्र-7 में आपत्ति दर्ज की जा सकती है। यदि किसी मतदाता के मतदाता सूची में विवरण अशुद्ध दर्ज है या फोटो मिसमैच है तो वे भी प्रपत्र-8 में विवरण शुद्धि हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। डीएम से ससमय काम पूरा करने का दिया निर्देश
दिए गए पत्र में डीएम राहुल कुमार ने सभी बीएलओ को उक्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त होने वाले आनलाइन या आफलाइन प्रपत्र 6,7,8 एवं 8 क को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा है कि अक्सर देखा जाता है कि पुनरीक्षण अवधि के अंतिम सप्ताह में उक्त प्रपत्र अनावश्यक रूप से जमा कर लिक सेंटर में इंट्री के लिए भेज दी जाती है। इससे समयाभाव के कारण उक्त प्रपत्रों की इंट्री के बाद जांच नहीं हो पाती है एवं मतदाता सूची का समुचित रूप से सुधार नहीं हो पाता है। इसलिए सभी बीएलओ मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थांतरित एवं 18-20 वाले निर्वाचकों का पहचान संबंधित प्रपत्र में भर कर एक सप्ताह में जमा कर दें ताकि ससमय उस पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्धारित अवधि में सभी कार्य निष्पादन का निर्देश दिया है। संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्धारित तिथि:
1. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन- 01 नवंबर 2021
2. दावा एवं आपत्ति की तिथि-01 नवंबर से 30 नवंबर तक
3. दावा एवं आपत्ति का निष्पादन-20 दिसंबर 2021
4. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश- 05 जनवरी 2022

अन्य समाचार