WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेजों को पढ़ना है, तो ये है सबसे आसान तरीका



यदि आप भी एंड्रॉइड का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप व्हाट्सएप पर डिलेट हो चुके मैसेज भी पढ़ सकते है। जी हाँ, आप थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से WhatsApp पर डिलेट किये जा चुके मैसेजों को आसानी से पढ़ सकते हैं।
दरअसल क्या होता है कि कई बार लोग हमें WhatsApp पर मैसेज भेजते हैं लेकिन वो कई बार उसको पढ़ने से पहले ही डिलीट भी कर देते है, जिसके बाद हमें उस मैसेज को पढ़ने का थोड़ा क्रेज रहता है लेकिन हम नहीं पढ़ पाते है। लेकिन आज हम आपको एक तरीका बताएंगे जिससे उन हटाये गए मैसेजों को आसानी से पढ़ सकेंगे।
WhatsApp जल्द रोल आउट कर सकता है ये कुछ शानदार फीचर्स, जानें डिटेल्स
एंड्रॉइड पर डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज को कैसे पढ़ें
हमने जो यहाँ नीचे प्रक्रिया बताई है वो बहुत आसान है। इसके लिए आपके पास एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और साथ ही Google Play Store की भी आपको जरूरत होगी। तो आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करके डिलीट हुए WhatsApp के मैसेजों को पढ़ सकते हैं।
बुरी खबर, अब 1 नवंबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं काम करेगा व्हाट्सएप, जानें वजह
स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा और वहाँ पर "WhatsApp Deleted Messages" सर्च करें।
स्टेप 2 - अब आपको यहाँ कुछ एप्लिकेशन दिखाई देंगे जो आपको व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेजों को पढ़ने की परमिशन देते हैं।
व्हाट्सएप ने रोल आउट किया यह नया ग्रुप कॉलिंग फीचर, जानें विस्तार से
स्टेप 3 - आप WAMR, WhatsRemoved+, और कुछ अन्य ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 4 - अब आपको इसमें से कोई भी एक ऐप को डाउनलोड कर देना है और इसे सभी आवश्यक परमिशन दे दें जो ऐप चाहता है।
व्हाट्सएप पर हाई क्वालिटी में फोटो भेजना है, तो अपनाइए यह सरल ट्रिक
स्टेप 5 - अब आप यहाँ पर उन WhatsApp मैसेजों को पढ़ सकेंगे जिन्हें सामने वाले व्यक्ति ने डिलीट कर दिए हैं।
हालांकि आपको बता दें कि ये सभी डिलीट WhatsApp मैसेजों को पढ़ने वाले एंड्रॉइड ऐप्स एडवरटाइजिंग के साथ आते है, यानी जब आप इनका इस्तेमाल करेंगे तो आपको एड्स दिखाई देंगे।
source: gizbot.com

अन्य समाचार