Redmi Note 11 सीरीज के फोन 28 अक्टूबर को होंगे लॉन्च, जानिए इनमें क्या होगा खास

Redmi Note 11 इस महीने के अंतिम दिनों में लॉन्च होगी, जिसकी जानकारी कंपनी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है. इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन कई मायनों में अलग होंगे और उनमें कई खास फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. बताते चलें कि भारत में रेडमी नोट 10 सीरीज को मार्च में लॉन्च किया था, जिसके तहत तीन फोन पेश किया गया था, जिसमें एक रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स था और उसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. आइये जानते हैं इस महीने लॉन्च होने वाले रेडमी नोट 11 सीरीज के बारे में.

रेडमी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में स्मार्टफोन से संबंधित डिजाइन को दिखाया गया है. साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन भी जानकारी मिलती है. तस्वीर से पता चलता है कि इस फोन में बैक पैनल पर रेकटेंगुलर कैमरा सेटअप होगा और सामने की तरफ पंच होल कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा, जो इस बार टॉप पर मौजूद होगा. इसका साथ ही स्पीकर ग्रिल्स और आईआर ब्लास्टर होगा.
कंपनी ने इन पोस्टर पर नोट 11 सीरीज का जिक्र किया है. जैसे कि हम रेडमी का ट्रेंड देखते हैं वह रेडमी नोट सीरीज के तहत हर बार दो या फिर तीन स्मार्टफोन लॉन्च करती है. उसी तरह से इस बार संभवतः तीन स्मार्टफोन रेडमी नोट 11, रेडमी नोट 11 प्रो, रेडमी नोट 11 प्रो मैक्स को लॉन्च किया जा सकता है.
इस साल रेडमी नोट 11 के प्रो वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट का दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा. लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे चार्ज करने के लिए 67W या 120W का चार्जर मिल मिल सकता है.
रेडमी नोट 11 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिा जा सकता है, जो 120hz का एलसीडी स्क्रीन दिया जा सकता है. इसमें भी 5000 mAh की बैटरी मिलेगा, जिसमें 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा. रेडमी नोट 11 में 6 जीबी रैम और 8 जीबी वेरियंट दस्तक दे सकते हैं. हालांकि इस सीरीज के फोन भारत में कब उलब्ध होंगे, उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
सैमसंग से लेकर रेडमी तक, भारतीय बाजार में मिल रहे हैं ये किफायती 5G फोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
इंस्टाग्राम में आ रहा है नया फीचर, अब यूजर्स डेस्कटॉप से भी अपलोड कर सकेंगे फोटो

अन्य समाचार