रामगढ़ चौक प्रखंड के 724 अभ्यर्थियों के भाग्य का आज होगा फैसला

लखीसराय। जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड में हुए दूसरे चरण के पंचायत चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों के तजार की घड़ी खत्म हो गई है। प्रखंड के आठ पंचायतों में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद के अलावा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से चुनाव लड़ रहे कुल 724 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को होगा। जिला मुख्यालय स्थित पालिटेक्निक कॉलेज लखीसराय को मतगणना केंद्र बनाया गया है। ईवीएम से मतों की गिनती के लिए चार कमरे में और मतपेटी से मतपत्र की गिनती के लिए एक कमरे में व्यवस्था की गई है। मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे शुरू होगा। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा की ²ष्टिकोण से भी सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। शहर के विद्यापीठ चौक से मतगणना केंद्र तक जगह-जगह ड्राप गेट बनाया गया है। पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। जीत के बाद जुलूस निकालने वाले अभ्यर्थी पर होगी कार्रवाई


राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव जीतने वाले अभ्यर्थी द्वारा विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक बार फिर से आदेश जारी कर चुनाव जीतने के बाद कोई भी विजेता प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। डीएम ने सभी बीडीओ और थानाध्यक्ष को आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। मतगणना कक्ष के अंदर और बाहर दोनों जगह सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अगर कोई भी प्रत्याशी जुलूस निकालने एवं अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके उपर आचार संहिता उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार