मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान में 125 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत

मोतिहारी । आजादी के अमृत महोत्सव पर एमएस कॉलेज में आयोजित मेगा क्रेडिट आउटरीच अभियान का जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। आयोजक अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व जिले के 20 बैंकों में से 18 बैंकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 125 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अर्थशास्त्री कौटिल्य द्वारा अर्थ को बढ़ावा दिया गया है। अर्थ के बिना प्रशासन का कार्य अधूरा है। बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले के सभी बैंकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। महिला उत्थान, किसान का उत्थान, सामाजिक विकास, व्यवसायियों का उत्थान व्यापक पैमाने पर किया गया है। उन्हें वित्तीय सहायता देकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया गया है। उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ऋण देने में आनाकानी नहीं करने की हिदायत देते हुए जरूरतमंदों को सहजता से ऋण मुहैया कराने पर बल दिया। साथ ही पीएम निधि योजना को धरातल तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया। कहा-जिले में 125 करोड़ की सहायता से विकास की धारा अविरल बहेगी। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्निहोत्री ने कहा कि सेंट्रल बैंक अक्टूबर महीने को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह मना रहा है। वहीं 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को उनके अधिकार व बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक शिशिर कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय कुमार सिंह, वरीय पदाधिकारी बैंकिग मेघा कश्यप, भाजपा नेता डॉ. लालबाबू प्रसाद, प्राचार्य एमएस कॉलेज डॉ. अरुण कुमार समेत सभी बैंकों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


इनसेट
पीएनबी में ऋण शिविर का आयोजन
फोटो : 21 एमटीएच 13
सुगौली, संस : नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा सुगौली के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को ऋण मेला का आयोजन पीएनबी बैंक परिसर में किया गया। इसमें ऋण मेला में आकर आकर्षक ब्याज दर एवं विशेष छूट के साथ जैसे नि:शुल्क प्रोसेसिग एवम कागजी प्रलेखन के साथ ऋण सुविधा का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। ऋण शिविर में सभी प्रकार के लोन जैसे कार लोन, मकान लोन, ट्रैक्टर लोन,कृषि कार्य हेतु अन्य ऋण योजनाओं के लिए इच्छित व्यक्ति को शिविर में बताया जा रहा है और आंशिक मंजूरी भी दी जा रही है। यह प्रक्रिया दिसंबर तक चलेगा। ऋण लेने वाले इच्छुक ग्राहक के पास बैंक अधिकारी खुद जाकर ऋण की प्रक्रिया पूरी करेंगे। शिविर में मोतिहारी मंडल प्रमुख नीरज कुमार सिन्हा, शाखा प्रबंधक अजेश पाठक, प्लानिग मैनेजर विकास कुमार,कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार,विजय कुमार,सोनू कुमार गुप्ता सहित कई मौजूद थे।

अन्य समाचार