एनएस कालेज परिसर और भवन अधिग्रहित होने से विद्यार्थी परेशान

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक नगर के नरेंद्र सिंह महाविद्यालय का संपूर्ण परिसर और भवन को पंचायत आम निर्वाचन 2021 के कार्य के लिए अधिग्रहित किए जाने से बारहवीं की सेंटअप टेस्ट परीक्षा नहीं ली जा सकी। डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि व उनके सुधार की प्रक्रिया को लेकर छात्रों को परेशान देखा जा रहा है। 25 अक्टूबर तक ही इसके त्रुटि सुधार की तिथि निर्धारित है। 25 अक्टूबर कर महाविद्यालय के पूरे परिसर और भवन पंचायत चुनाव को लेकर अधिग्रहित किया गया है। ऐसे में स्कालरशिप का फार्म भरा जाना है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ कालेज पहुंच रही है लेकिन महाविद्यालय में फार्म भरने, त्रुटि सुधार, स्कालरशिप का कार्य पंचायत चुनाव को लेकर बाधित हो रहा है। हालांकि, स्कालरशिप की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर निर्धारित है। छात्र अंतिम तिथि के पहले स्कालरशिप का फार्म भर देना चाहते है। पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिग कार्य को लेकर महाविद्यालय में 12वीं की सेंटअप जांच परीक्षा, डमी एडमिट कार्ड और फार्म भरने को लेकर छात्रों का हुजूम प्रतिदिन महाविद्यालय के द्वार पर पहुंचता है। लेकिन चुनावी कार्य को लेकर उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है। हालांकि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सबल कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों को परेशानी हो रही है, लेकिन इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है। व्हाट्सएप के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं से संपर्क किया जा रहा है। लेकिन कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो जिनसे संपर्क नहीं है। सुचारू रूप से महाविद्यालय खुलने के उपरांत तमाम कार्य विधिवत होंगे।


अन्य समाचार