थमा प्रचार-प्रसार, अब डोर टू डोर जा रहे प्रत्याशी



संवाद सूत्र, हवेली खडगपुर (मुंगेर) : हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 24 अक्टूबर यानी रविवार को यहां मतदान है। पंचायत चुनाव को लेकर हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रचार-प्रसार चल रहा है। लाउडीस्पीकर यानी भोपू की आवाज थम गई है। विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी व इनके समर्थक अब डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। चुनाव चिह्न मतदाताओं को बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनाव में हर प्रत्याशी जीत के बाद पंचायतों का विकास करने के दंभ भर कर मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं, पंचायतों में मतदाता अपनी सूझबूझ व चालाकी से सभी प्रत्याशी को मतदान करने का आशीर्वाद दे रहे हैं, मतदाता खुलकर किसी भी एक प्रत्याशी के पक्ष में गोल बंद होते नहीं दिख रहे हैं। मतदाताओं की चुप्पी के कारण प्रत्याशियों के समक्ष परेशानियों का सबब बना हुआ है। पंचायतों के प्रत्येक घर व दीवारें चुनाव चिह्न के झंडे, फ्लैक्स और पर्चा पोस्टर से पटे हुए हैं। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के अग्रहण पंचायत में 8,990 वोटर हैं। इसी तरह बहिरा पंचायत में 9,283, बैजलपुर पंचायत 8,806, बढौना पंचायत 7,969, बरूई पंचायत 5,958, गोवड्डा पंचायत 9,272, कौडिया पंचायत 7,992, मुढेरी पंचायत 7,273, नाकी पंचायत 7,489, रतैठा पंचायत 6,032, तेलियाडीह पंचायत 8,642, दरियापुर वन 8,657, दरियापुर टू 4,070, गंगटा 7,799, मझगांय 7,362, मुरादे 7,069, रमणकाबाद पूर्वी 6,552, रमणकाबाद पश्चिमी पंचायत में 5,644 मतदाता है। सभी मतदाता रविवार को सुबह सात से शाम चार बजे तक वोटिग करेंगे।
एनएस कालेज परिसर और भवन अधिग्रहित होने से विद्यार्थी परेशान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार