महिला मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की एक-एक जानकारी होनी चाहिए : जिलाधिकारी

दरभंगा। कुशेश्वरस्थान में 30 अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव में 46 मतदान केंद्रों पर केवल महिला मतदान पदाधिकारी एवं महिला पीठासीन पदाधिकारी ही रहेंगी। वहां मतदाता भी केवल महिलाएं ही होंगी। इसलिए महिला मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की एक-एक जानकारी होनी चाहिए। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने कही। वे शुक्रवार को जिला स्कूल में चुनाव कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को मतदान कराने से संबंधित सभी प्रक्रियाओं से अच्छी तरह अवगत कराया जाए। कहा कि किस तरह से मॉक पोल कराना है, मॉक पोल कराने के बाद अनिवार्य रूप से सीआरसी बटन दबाना है और मतदान समाप्ति के बाद क्लोज बटन निश्चित रूप से दबाना है। इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने खासकर महिला पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को अच्छी तरह प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। डीएम ने मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिया कि सभी महिला मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम को हाथ से चलवा कर प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि मतदान केंद्रों पर उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो सके। प्रशिक्षण ले रही महिला मतदान पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि अच्छी तरह से मतदान की सभी प्रक्रिया से अवगत हो लें। यदि किन्ही के मन में कोई आशंका है, तो उसे अभी दूर कर लें और अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ही मतदान केंद्र पर मतदान कराने जाएं, इससे कोई कठिनाई नहीं होगी। बता दें कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे उप निर्वाचन की तैयारी को लेकर मतदान पदाधिकारियों, पीठासीन पदाधिकारियों, पीसीसीपी, मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा ईवीएम सीलिग व ईवीएम प्राप्ति करने वाले को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला स्कूल, एमएल.एकेडमी एवं डीएमसीएच ऑडिटोरियम में हो रहा है। जिला स्कूल में पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी, एमएलए अकेडमी में द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी तथा डीएमसीएच के सभागार में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर पदाधिकारी, पीसीसीपी, ईवीएम सीलिग एवं ईवीएम रिसीविग करने वाले को प्रशिक्षण दिया गया।


---

अन्य समाचार