RGIPT COSMOSx-2021: ओरेकल के मैनेजर, डायरेक्टर ने बताया एप्लीकेशन डेवलपमेंट का महत्व, 31 दिसंबर तक मुक्त में ले सकते हैं ओरेकल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर (OCI) डिजिटल ट्रेनिंग

विस्तार

RGIPT ACM SC COSMOSx-2021: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) द्वारा कम्प्यूटिंग मशीनरी एसोसिएशन (एसीएम), एससी कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग का डिपार्टमेंटल इवेंट 'COSMOSx-2021' आयोजित किया जा रहा है। आज यानी 23 अक्तूबर को इस कार्यक्रम का दूसरा दिन था। शनिवार को ओरेकल के रीजनल बिजनेस मैनेजर, दीपक शर्मा और क्लाउड सॉल्यूशंस डायरेक्टर जितेंद्र सम्ब्याल ने ओरेकल क्लाउड, एंड टू एंड ईआरपीएफ सॉल्यूशन, ओरेकल एप्लीकेशन डेवेलपमेंट फीचर के बारे में जानकारी साझा की है। RGIPT COSMOSx-2021: कॉस्मोसएक्स कीनोट सेशन में इंस्ट्रूमेंट साइंटिस्ट डॉ मासिमो ने समझाईं टेलीस्कोप और खगोलविज्ञान की बारीकियां ओरेकल एप्लीकेशन डेवलपमेंट ओरेकल के रीजनल बिजनेस मैनेजर दीपक शर्मा बताते हैं कि एक ओपन, इंटीग्रेटेड एप्लीकेशन डेवलपमेंट प्लेटफार्म की तलाश करने वाले डेवलपर्स मॉडर्न और इंटेलिजेंट एप्लीकेशन बनाने के लिए ओरेकल क्लाउड का उपयोग कर सकते हैं। ओरेकल क्लाउड के एप्लिकेशन डेवलपमेंट पोर्टफोलियो वेब, मोबाइल और क्लाउड नेटिव एप्लिकेशन के डेवलपमेंट को गति प्रदान करता है। इसके साथ ही ओरेकल की क्लाउड नेटिव सर्विसेस एंटरप्राइजेज को बदलने के लिए तेजी से मार्केट में इनोवेशन करती है। ये सर्विसेस ओपन सोर्स और वर्कलोड की पोर्टेबिलिटी और थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर के साथ इंटरऑपरेबिलिटी के स्टैंडर्ड पर आधारित हैं। RGIPT COSMOSx-2021: आरजीआईपीटी के टेक्नोलॉजी फेस्टिवल कॉस्मोसएक्स का शानदार आगाज, नासा इंजीनियर और खगोलशास्त्रियों ने किया संबोधित

अन्य समाचार