करवा चौथ आज, पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें रखेंगी व्रत

सीतामढ़ी। कोरोना काल में सुहाग व संतान की सुख-समृद्धि वाला पर्व-त्योहार हो या पूजा-पाठ वाला अन्य कोई त्योहार जिसको लेकर न उत्साह में कमी है न खरीदारी में। करवा चौथ का व्रत रविवार को मनाया जा रहा है। शनिवार दिनभर महिलाएं खरीदारी से लेकर मेहंदी लगवाने और ब्यूटी पार्लर में सजने-सवरने में बिताईं। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें निर्जला व्रत रखती हैं। इस साल जिन लड़कियों की शादी हुई उनके लिए यह पहला करवा चौथ है जिसके चलते उनके घर-परिवार में कुछ ज्यादा ही उत्साह और खुशी का माहौल देखा जा रहा है। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रविवार को करवाचौथ का निर्जला व्रत रखेंगी। अंचल गली स्थित वैदेही वल्लभ निकुंज मंदिर के पुजारी आचार्य सुमन झा ने बताया कि करवा चौथ के व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश एवं च्रदमा के पूजन करने का विधान है। कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से व्रती महिला के पति को दीर्घायु के साथ ही उसके दांपत्य जीवन में मधुरता आती है।


उन्होंने बताया कि इस बार करवा चौथ व्रत की पूजा रोहिणी नक्षत्र में होगी। ऐसे में रविवार का दिन और रोहिणी नक्षत्र होने की वजह से व्रति महिलाओं को सूर्य देव का असीम आशीर्वाद प्राप्त होगा। सोलहर श्रृंगार करके व्रति महिलाएं देंगी अ‌र्घ्य रविवार सुबह तीन बजकर एक मिनट पर चतुर्थी तिथि शुरू होगी और अगले दिन सोमवार को पांच बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी। करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय रात आठ बजकर ग्यारह मिनट पर है। पूजन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6:55 बजे से 8:51 बजे तक रहेगा। इस समय महिलाएं सोलह श्रृंगार करके चौथ माता की पूजा करेंगी और भगवान शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश एवं चंद्रमा को अ‌र्घ्य देकर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया जाता है। मान्यता ऐसी है कि करवाचौथ व्रत रखने से पति के जीवन में किसी भी तरह का कष्ट नहीं आता है। साथ ही पति को लंबी आयु की प्राप्ति होती है।

अन्य समाचार