एनएसएस के विशेष शिविर के तीसरे दिन चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

जागरण संवाददाता, मुंगेर : आरडी एंड डीजे कालेज की एनएसएस इकाई की ओर से विशेष शिविर के तीसरे दिन मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। एनएसएस पीओ मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को चार सत्र संपन्न हुए। पहले सत्र में मोटिवेशनल स्पीच के लिए जेएमएस कालेज के पीओ डा. मिथिलेश कुमार को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि पंचायती राज महात्मा गांधी का सपना था। पंचायती प्रणाली लोकतंत्र की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए टिप्स दिए। दूसरे सत्र में सभी स्वयंसेवकों ने परेड का अभ्यास किया। तीसरे सत्र में कृष्णापुरी में मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । 70 आमलोगों से सर्वेक्षण प्रपत्र भरवाया गया, जिसकों लेकर रैली निकाली गई। चौथे सत्र में कालेज के पीओ ने रिपोर्ट राइटिग के टिप्स दिए। इसके अलावा संबंधित इलाके की सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर कालेज के काफी संख्या में एनएसएस के स्वयं सेवक मौजूद थे।

अलग-अलग मामले में तीन भेजे गए जेल यह भी पढ़ें
आरडी एंड डीजे कालेज में 12वीं की सेंट अप परीक्षा स्थगित
जागरण संवाददाता, मुंगेर : आरडी एंड डीजे कालेज में इंटरमीडिएड 12 वीं की सेंट अप परीक्षा 25 अक्टूबर से शुरू होना था, जिसे तारापुर उपचुनाव को लेकर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि तारापुर विधान सभा उप चुनाव को लेकर आरडी एंड डीजे कालेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है। कालेज के कक्षाओं को मतगणना को लेकर अधिग्रहण कर लिया गया है। इस संदर्भ में आरडी एंड डीजे कालेज के रसायण विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सूरज कोनार ने बताया कि 12 वीं की सेंट परीक्षा की लगभग तैयारी पूरी कर ली गई थी। परीक्षा 25 अक्टूबर से शुरू होती। तारापुर उपचुनाव के लिए महाविद्यालय को मतगणना कक्ष बनाया गया है, जिसको देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की तिथि मतगणना समाप्त होने के बाद जारी कर दी जाएगी।

अन्य समाचार