जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के क्वर्टर फाइनल में पहुंचे आकाश

संवाद सहयोगी, जमालपुर(मुंगेर) : ग्रैपलिग कमेटी ऑफ इंडिया एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्वधान में इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट सब जूनियर जूनियर (बालक- बालिका) सीनियर (पुरुष - महिला) कुश्ती चैंपियनशिप के जूनियर ग्रुप में जमालपुर नयागांव के आकाश कुमार के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने पर जिले के कुश्ती प्रेमियों हर्ष है। इस मौके पर आकश को मारवाड़ी धर्मशाला में ग्रैपलिग कमेटी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने सम्मानित किया। मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि सिमित संसाधन में आकाश जूनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा यह जिले के लिए गौरव की बात है। आकाश की सफलता से युवाओं में कुस्ती को लेकर रूची बढ़ेगी। मौके पर सचिव अमर शक्ति, अमिताभ, उपेंद्र यादव ,शंकर तांती ,मनोज क्रांति ,नकुल यादव ,नरेश यादव ,मिट्ठू यादव व अन्य मौजूद थे।


योगेश्वर की मनाई गई पुण्यतिथि
संवाद सूत्र मुंगेर : सदर अस्पताल परिसर स्थित संघ भवन में मजदूर आंदोलन के महानायक योगेश्वर गोप की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट जिला शाखा-मुंगेर के जिला सचिव रंजन कुमार ने जीवनी पर प्रकाश डाला। उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। शिक्षक, कर्मचारी आंदोलनों को सही कदम बताया। साथ ही उनके त्याग से सभी को प्रेरणा लेने की सलाह दी। बीडी राम ने भी उन्हें मजदूर आंदोलन का महानायक बताया। भवेश कुमार यादव ने महामारी काल में निधन को अपूरणीय क्षति बताया। समारोह में महासंघ गोपगुट के सम्मानीत अध्यक्ष सतीश प्रसाद सतीश, उपाध्यक्ष मु, शाहाबुद्दीन, संयुक्त सचिव नीतू कुमारी, गीता कुमारी, चिकित्सा संघ के अध्यक्ष मो अफजल हुसैन, जिला सचिव उमेश कुमार,शैलेनदू, अरुण कुमार सिंह, प्रमानंद, के सहित कई थे।

अन्य समाचार