नामांकन करने का आज अंतिम दिन, 1985 अभ्यार्थियों ने भरे पर्चे

किशनगंज। सातवें चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए आज सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन है। ऐसे में नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों की भीड़ अधिक होने की संभावना है। चुनाव आयोग के अधिसूचना के आधार पर सातवें चरण के लिए 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन पर्चा दाखिल करने की तिथि तय की गई है। पहले दिन यानि 19 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी होने के कारण विधिवत नामांकन पर्चा दाखिल करने का कार्य 20 अक्टूबर को शुरू हुआ। वही 24 अक्टूबर को रविवार होने के कारण एक बार फिर छुट्टी के कारण नामांकन पर्चा दाखिल नहीं हो पाया। ऐसे में अंतिम दिन नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों की भीड़ बढ़ सकती है। बीते चार दिनों में प्रखंड के 20 पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंसस,वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए अब तक 1985 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जबकि लोगों का कहना है कि बहादुरगंज प्रखंड के पंचायत चुनाव में औसतन तीन हजार लोग विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिल करते आए हैं। ऐसे में अंतिम दिन नामांकन करने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ सकती है। उधर बीते चार दिनों में हुए नामांकन में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की हिस्सेदारी अधिक रही। विभिन्न पदों के लिए किये अब तक भरे 1985 नामांकन पर्चा में महिलाओ की संख्या 1071 है। जबकि पुरुषों की संख्या मात्र 914 ही है। यदि पदवार देखा जाय तो मुखिया के लिए अब तक 103 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किये हैं। जिसमें महिलाओं की संख्या 64 व पुरुषों की संख्या 39 है। वही सरपंच के लिए हुए 97 नामांकन में से 57 महिला व 40 पुरुष हैं। जबकि पंचायत समिति सदस्य के 152 नामांकन पर्चा दाखिल में 79 महिला व 73 पुरुष है। वार्ड सदस्यों के लिए 1073 लोगों ने पर्चा भरा। जिसमें महिलाओं की संख्या 554 व पुररुषों की संख्या 1073 है। पंच के लिए 560 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जिसमें महिलाओं की संख्या 317 व पुरुषों की संख्या 243 मात्र है।

सड़कों का अनुरक्षण कार्य कर लोगों को किया गया जागरूक यह भी पढ़ें

अन्य समाचार