चुनाव संपन्न होते ही दो पर चर्चे, अभ्यर्थियों की नजर मतगणना पर

लखीसराय। रविवार को पांचवें चरण के संपन्न हुए पंचायत चुनाव मतदान के बाद अब विभिन्न पंचायतों के अभ्यर्थियों की नजरें मंगलवार को होने वाले मतगणना पर जा टिकी है। पंचायतों में जीत-हार के कयास लगाए जा रहे हैं। मतदान संपन्न होने के बाद मतदान केंद्र संख्या एवं वार्ड वार गणित बनाए जाने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। वैसे चुनाव परिणाम आने तक हर कोई जीत के दावे कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोहरी, महेशलेटा, लाखोचक, संग्रामपुर, खुटुपार, भलूई, मलिया सहित अन्य पंचायतों में मतदान के पूर्व विभिन्न अभ्यर्थियों ने प्रचार-प्रसार की धूम मचा रखी थी। लगातार कैसेट बजाकर प्रचार किए गए। मतदान संपन्न होने के बाद कुछ हर तक तस्वीर साफ हो गई। जिन अभ्यर्थियों को यह आभास हो गया कि वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे वे अब कह रहें है कि उनका मकसद चुनाव जीतना नहीं था किसी को हराना था। इसमें वे कामयाब रहे।


----
अब जीत-हार की चर्चा में दो नाम
अब गोहरी पंचायत में दो अभ्यर्थी निवर्तमान मुखिया मनोज कुमार और रवीशचंद्र भूषण ही जीत-हार की चर्चा में हैं। कुंदर पंचायत में ज्योति कुमारी और निवर्तमान मुखिया प्रभा देवी, संग्रामपुर पंचायत में दीपक सिंह और पूर्व मुखिया चमेली देवी, महेशलेटा पंचायत में निवर्तमान मुखिया बबिता देवी और सुधा कुमारी, लाखोचक पंचायत में निवर्तमान मुखिया रीता कुमारी और खुशबू कुमारी, जानकीडीह में कुमारी भारती और धूरो देवी, मलिया पंचायत में निवर्तमान मुखिया डब्लू पासवान और मदन मोहन चंद्रवंशी, इटौन पंचायत में बबिता देवी और निवर्तमान मुखिया यशोदा देवी, भलूई पंचायत में निवर्तमान मुखिया गणेश रजक और प्रदीप पासवान, खुटुपार पंचायत में निवर्तमान मुखिया मीना देवी और उमेश यादव ही जीत-हार की चर्चा में है। वैसे जीत का दावा करने वालों की संख्या अधिक है। जबकि जिप संख्या नौ से निवर्तमान जिप सदस्य भारती कुमारी और अनिता महतो अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। मंगलवार को सब स्पष्ट हो जाएगा कि किसके दावे में कितना दम है।

अन्य समाचार