अगर हिम्मत है तो मदरसा-कुरान पर फिल्में बनाओ: प्रज्ञा सिंह ठाकुर

Tuesday, Oct 26, 2021

Search
अगर हिम्मत है तो मदरसा-कुरान पर फिल्में बनाओ: प्रज्ञा सिंह ठाकुर
By Iti Mishra
Oct 26 2021 09:35 AM
भोपाल: फिल्मकार प्रकाश झा (Prakash Jha) की वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे पार्ट (Aashram 3) की शूटिंग अभी शुरू हुई ही थी कि इसे लेकर बवाल मच गया है। बीते दिन ही बजरंग दल के लोगों ने भोपाल में चल रही इस वेब सीरीज का सेट तोड़ डाला था। अब इन सभी के बीच भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने फिल्ममेकर्स को धमकी दी है। हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा, 'उनके नेतृत्व में भारत भक्ति अखाड़ा वेब सीरीज, स्क्रिप्ट और फिल्मों के कंटेंट की जांच के लिए एक अलग से विभाग बनाएगा।' इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो वह विवादास्पद फिल्मों के निर्माण की अनुमति नहीं देंगे।'
जी दरअसल प्रज्ञा ने 'आश्रम' सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग को रोकने की भी धमकी दी है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि, 'मनोरंजन के नाम पर सनातन धर्म का मुखौल उड़ाया जा रहा है और अपमान किया जा रहा है।' इसी के साथ उन्होंने कहा- 'एक सन्यासी होने के नाते मैं साधुओं का दर्द समझ सकती हूं। आश्रम' शब्द सुनते ही मन प्रसन्न हो जाता है और अच्छे भावों का संचार होने लगता है, लेकिन इसे बहुत ही गलत रूप से पेश किया जा रहा है। फिल्में अब हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए बन रही हैं। यह सब अब बंद होना चाहिए, न केवल मध्यप्रदेश में बल्कि पूरे देश में।' आगे उन्होंने फिल्ममेकर्स को चुनौती देते हुए कहा, 'अगर उनमें हिम्मत है तो वे चर्च, मदरसा, बाइबल और कुरान पर फिल्में बनाकर दिखाएं। कोई भी लव जिहाद पर फिल्में क्यों नहीं बनाता?'
क्या है मामला- जी दरअसल बीते सोमवार को बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने भोपाल में चल रही आश्रम 3 की शूटिंग के सेट पर हंगामा किया था और सेट को तोड़ दिया था। वहीं बजरंग दल के इस हमले से फिल्म की टीम के 4 से 5 लोगों को चोट आई थी।
'आश्रम-3' की यूनिट को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, स्वरा बोली- नए भारत में कोई भी सुरक्षित नहीं
भोपाल: आश्रम 3 के सेट पर बजरंग दल का हंगामा, प्रकाश झा के मुंह पर फेकी स्याही
पहली बार दुनिया के सामने आई सनी देओल की सगी बहनों की तस्वीर, यहां देंखे पोस्ट

अन्य समाचार