LIVE: आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई कुछ ही देर में, पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी रखेंगे पक्ष

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज ( 26 अक्टूबर) बॉम्बे हाई कोर्ट में 10:30 बजे के बाद शुरू होगी। लॉयर सतीश मानशिंदे के साथ पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन का पक्ष रखेंगे। सीनियर लॉयर अमित देसाई भी कोर्ट में मौजूद रहेंगे। रोहतगी सोमवार को मुंबई पहुंचे हैं और वह केस को लीड करेंगे। आर्यन खान के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योंकि शुक्रवार के बाद दिवाली की छुट्टियां हो जाएंगी।

एनसीबी करेगी विरोध
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आर्यन खान समेत अन्य सभी आरोपियों की जमानत का हाईकोर्ट में विरोध करेगी। जानकारी के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका 57वें नंबर पर लिस्टेड है जबकि अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका को 64वें नंबर पर लिस्टेड किया गया है।
बढ़ सकती हैं मुश्किलें
देखना होगा कि आखिर आर्यन खान मंगलवार को जेल से बाहर निकल पाते हैं या नहीं। अगर आज उन्हें जमानत नहीं मिलती है तो मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कोर्ट 29 अक्टूबर, शुक्रवार तक खुला है। उसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है। फिर दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। हालांकि शनिवार को कोर्ट में केस की फाइलिंग तो होती है लेकिन सुनवाई का फैसला जज लें तो हो सकता है।
एनसीबी पर ही उठ रहे सवाल
दूसरी ओर अब इस मामले में एनसीबी पर ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वनखेड़े सोमवार की रात को दिल्ली पहुंचे हैं। वानखेड़े पर आर्यन खान को छोड़ने के लिए उगाही का आरोप है। ऐसी सुगबुगाहट थी कि एनसीबी की ओर से उन्हें तलब किया गया है लेकिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इससे इनकार किया। वानखेड़े ने बताया कि वह दिल्ली किसी काम से पहुंचे हैं।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार