Aryan Khan Case Live: थोड़ी देर में आर्यन की जमानत पर सुनवाई, शाहरुख ने पूर्व अटॉर्नी जनरल समेत उतारी दिग्गज वकीलों की फौज



खास बातें

लाइव अपडेट
03:48 PM, 26-Oct-2021 कोर्टरूम पहुंचे एनसीबी के वकील आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी की तरफ से वकील एएसजी अनिल सिंह पैरवी करने कोर्टरूम में पहुंच गए हैं। 03:34 PM, 26-Oct-2021 कोर्ट रूम में रहेंगे सीमित लोग बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि कोर्ट रूम में केवल सीमित लोगों को रहने की अनुमति होगी। पुलिस कर्मियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोर्ट रूम में भीड़भाड़ जमा न हो। 03:10 PM, 26-Oct-2021 आर्यन खान के दोस्त और आरोपी अरबाज मर्चेंट के पिता बॉम्बे हाईकोर्ट के बाहर नजर आए। 03:09 PM, 26-Oct-2021 आर्यन खान की तरफ से कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है, इस हलफनामे में कहा गया है कि उनकी तरफ से एनसीबी अधिकरियों के साथ किसी तरह की कोई डील नही हुई है, ये पॉलिटिकल लोगों और एनसीबी के बीच का मामला है। 03:03 PM, 26-Oct-2021 आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं। वह अमित देसाई और सतीश मानशिंदे के बाद आर्यन खान ड्रग केस से जुड़े हैं। 02:27 PM, 26-Oct-2021 आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे HC में जवाबी हलफनामा दायर किया है और कोर्ट को बताया कि आर्यन का प्रभाकर सेल या उसके नियोक्ता किरण गोसावी से कोई संबंध नहीं है। हलफनामे में कहा गया है कि आवेदक का एनसीबी, जेडडी और अन्य के बीच चल रहे आरोपों से कोई लेना देना नहीं है। var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} — ANI (@ANI) October 26, 2021 02:16 PM, 26-Oct-2021 वहीं, इस मामले में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला नवाब मलिक कौन होता है? हमें मौत, धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मुझे लगता है कि मुझे भी हर रोज झूठे सबूत पेश करने चाहिए। — ANI (@ANI) October 26, 2021 02:13 PM, 26-Oct-2021 एनसीबी का आरोप है कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की है। 02:12 PM, 26-Oct-2021 बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका का क्रमांक 57 है। वहीं उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका का क्रमांक 64 है। जबकि अभी कोर्ट में क्रमांक 35 की सुनवाई चल रही है। 02:05 PM, 26-Oct-2021 लंच के बाद होगी आर्यन खान ड्रग केस की सुनवाई। 02:03 PM, 26-Oct-2021 एनसीबी दफ्तर से बाहर आए समीर वानखेड़े। मीडिया से बिना बात किए रवाना हुए। 01:54 PM, 26-Oct-2021 पूर्व अटॉर्नी जनरल (AGI) मुकुल रोहतगी सोमवार देर शाम मुंबई पहुंचे थे और आर्यन खान की जमानत याचिका के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में बहस करेंगे। 01:52 PM, 26-Oct-2021 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान की जमानत याचिका का विरोध करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा है कि अब तक की जांच में उनके "एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कनेक्शन का खुलासा हुआ है"। इसकी जांच की जा रही है और प्रोटोकॉल के मुताबिक हमें पर्याप्त समय की आवश्यकता है ताकि ठीक से पता लगाया जा सके। 01:47 PM, 26-Oct-2021 एनसीबी डीडीजी मुथा अशोक जैन ने नवाब मलिक के आरोपों पर कहा कि एजेंसी और समीर वानखेड़े पर लगाए आरोपों के खिलाफ एक्शन लेंगे। 01:45 PM, 26-Oct-2021 भेजा कास्ट सर्टिफिकेट नवाब मालिक ने आज समीर वानखेड़े से उनका कास्ट सर्टिफिकेट मांगा था, समीर वानखेड़े ने पलटवार करते हुए अपना कास्ट सर्टिफिकेट भेजा है, जिसमें उनके पिता का नाम ज्ञानदेव लिखा है।


Load More

अन्य समाचार