Tv9 Exclusive : 'सरदार उधम' का ऑस्कर के लिए चयन ना होने को लेकर विक्की कौशल और निर्देशक सुजीत सरकार ने कही यह बात

तमिल फिल्म कूझंगल को 94वें ऑस्कर अवार्ड्स के लिए भारत की तरफ से भेजा गया है. हालांकि यह बात कुछ लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई हैं और वह सोशल मीडिया पर ज्यूरी की पसंद पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि सरदार उधम को इस अवॉर्ड के लिए भेजा जाना चाहिए था. हालांकि ज्यूरी की तरफ से इन्द्रदीप दासगुप्ता ने इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चयन न करने की एक वजह बताते हुए कहा है कि यह फिल्म ब्रिटिशों के प्रति नफरत दर्शाती है. Tv9 भारतवर्ष के साथ की हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में ‘सरदार उधम’ के अभिनेता विक्की कौशल और निर्देशक सुजीत सरकार ने फिल्म का ऑस्कर के लिए सिलेक्शन न होने पर बात की है.

विक्की कौशल ने कहा कि ऑस्कर के लिए फिल्म का चयन करने का काम जो पैनल कर रहा था, उस में काफी दिग्गज शामिल थे. जाहिर सी बात है उनके फिल्म सिलेक्शन को लेकर कुछ मापदंड होंगे. मैं उनके फैसले की रिस्पेक्ट करता हूं. मैं खुश हूं कि तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ को ऑस्कर भेजा जा रहा है. मैं पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं. इसमें निराश होने की कोई बात नहीं हैं.’ आपको बता दें, विक्की कौशल ने पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म की पूरी टीम को टैग करते हुए बधाई दी थी.
नफरत को नहीं दिखाना चाहते ज्यूरी मेंबर्स
जहां तक फिल्म को न भेजने के कारण ज्यूरी की तरफ से बताए गए हैं उनमें कहा गया है कि, "सरदार उधम थोड़ा ज्यादा लंबी फिल्म है और जलियांवाला बाग की घटना पर आधारित है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक गुमनाम नायक पर एक भव्य फिल्म बनाने का यह एक ईमानदार प्रयास है. लेकिन इस प्रक्रिया में, यह फिर से अंग्रेजों के प्रति हमारी नफरत को प्रदर्शित करता है. वैश्वीकरण के इस युग में, इस नफरत को फिर इस तरह से दिखाना उचित नहीं है."
फिल्म ‘कूझंगल’ की तारीफ
फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार का कहना है कि ‘सरदार उधम’ के बारें में हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है. इस फिल्म को देख कर उन्हें जो लगा, उन्होंने वह कह दिया है और मैं उन्हें उनकी व्यक्तिगत राय देने से रोकने वाला कोई नहीं होता. उनके हिसाब से उन्होंने फिल्म के बारें में जो कहा है वह सही होगा. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि जिस फिल्म का सिलेक्शन ऑस्कर के लिए हुआ है, वही काफी शानदार फिल्म है और मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने यह फिल्म खुद देखी हैं.

Aryan Khan Bail Plea Hearing: नो रिकवरी, नो मेडिकल, नो ड्रग्स फिर भी आर्यन खान की गिरफ्तारी क्यों?आर्यन खान के वकील ने NCB की कार्रवाई को अवैध बताया
धर्मेंद्र के साथ यूं समय बिता रही हूं हेमा मालिनी, हीमैन के साथ ड्रीमगर्ल ने शेयर की प्यारी सी तस्वीर

अन्य समाचार