सदर प्रखंड में 293 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा

संवाद सूत्र मुंगेर : पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की जबरदस्त भीड़ रही। दूसरे दिन करीब 293 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। मुखिया पद के लिए 16 सरपंच पद के लिए 20 पंचायत समिति सदस्य के लिए 22 पंच के लिए 56 वार्ड सदस्य के लिए 179 सदस्यों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी विकास कुमार ने देखरेख में नामांकन का कार्य संपन्न कराया। मिर्जापुर बरदह पंचायत से मुखिया पद के लिए रूही चांद, मय पचायत से शोभा देवी व अनिता देवी, कटरिया पचायत से सीमा देवी, नौवागढी दक्षिणी से प्रमिला देवी ने पर्चा दाखिल किया। कुछ प्रत्शयाी गाजे-बाजे के साथ नामांकन कराने पहुंचे थे। काफी भीड़ रही। बीडीओ ने सभी प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की।


--------------
पंचायत चुनाव: आदर्श आचार संहिता का हो रहा है उल्लंघन
पंचायत चुनाव नामांकन में आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा है। नामांकन करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचने वाले कई अभ्यर्थी वोटरों को अपने वाहनों से ला रहे हैं। जिला परिषद, मुखिया व पंसस के कई अभ्यर्थी वाहनों के काफिले के साथ नामांकन करने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सदर प्रखंड में नामांकन के दौरान न सिर्फ आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ी, बल्कि कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी भी हो रही थी। नामांकन कराने पहुंचने वाले कई अभ्यर्थी भीड़ के संग प्रखंड कार्यालय पहुंचे। भीड़ व वाहनों की लंबी कतार से जाम लगा रहा। जाम में स्कूली वाहन सहित कहीं वाहन फंसे रहे। पूरबसराय ओपी और मुफस्सिल थाना के सहयोग से जाम हटाया गया।

अन्य समाचार