मतगणना के दौरान रही जबरदस्त भीड़, लाठीचार्ज

शिवहर। शहर स्थित नवाब हाईस्कूल में मंगलवार को प्रशासनिक व्यवसथा के बीच मतगणना हुई। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। वहीं मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रहा। चुनाव परिणाम जारी होने के बाद किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा रहा। पुलिस की टीमें लगातार गश्त लगाती रही। मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। सभी प्रवेश लेने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। डीएम सज्जन राजशेखर, एसपी डॉ. संजय भारती, डीडीसी विनोद दुहन,एडीएम शंभू शरण, वरीय उप समाहर्ता सुनील दत्त झा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, अनुमंडल पदाधिकारी मो. इश्तियाक अली अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय शशि शंकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विनीत कुमार समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।


मतगणना कार्य के लिए कुल 54 काउंटिग टेबल स्थापित किए गए थे। इसके लिए कुल 198 गणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त गणना के आंकड़ों को संधारित करने हेतु 50 कर्मियों को लगाया गया था। परिणाम जारी होते ही प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा था।
-------------------------------------------------------------------
लोगों की उमड़ी रही भीड़
शिवहर : मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र के बाहर लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। नवाब हाईस्कूल से लेकर समाहरणालय गेट तक सड़क से लेकर आसपास के इलाकों में जबरदस्त भीड़ रही। लिहाजा पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने महमदपुर कटसरी से पंसस प्रत्याशी मुकेश कुमार साह के भाई सरोज कुमार की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद लोगों ने कंधे पर लादकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस चुनाव में मुकेश साह ने जीत दर्ज की। लेकिन भाई की पिटाई के चलते मुकेश व उनके समर्थकों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा।

अन्य समाचार