बेतिया में एमआरटी सेंटर शुरू करने की कवायद तेज

बेतिया। पावर सब स्टेशन में तकनीकी खराबी होने पर बिजली के लिए अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मोतिहारी से टीम बुलाने की समस्या भी नहीं रहेगी, बल्कि उक्त खराबी को स्थानीय स्तर पर ही दुरुस्त किया जा सकेगा। इसके लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) दिवाकर लाल ने बताया कि एमआरटी सेंटर स्थापित करने की दिशा काम चल रहा है। फिलहाल मंसा टोला स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में ही इसको चालू किया जा रहा है। वैसे तो एमआरटी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य कर्मियों की पदस्थापित बाकी है। फिलहाल तीन टेक्नीशियन सहित इसके कनीय अभियंता ने अपना योगदान कर लिया है। मोतिहारी के एमआरटी कार्यपालक अभियंता ही फिलहाल इसके चार्ज में रहेंगे। कैसे काम करेगा एमआरटी सेंटर


एमआरटी बिजली विभाग का तकनीकी विभाग है। अपूर्ति, प्रोजेक्ट की तरह एमआरटी विभाग काम करता है। पावर सब स्टेशन में आई खराबी को दुरुस्त करना, लाइन मेंटेनेंस व मीटर रीडिग एवं टेस्टिग के कार्य इसके उद्देश्य है। इसकी शाखा स्थानीय स्तर पर नहीं थी। नतीजतन पावर सब स्टेशन में आई तकनीकी खराबी एवं लाइन मेंटेनेंस कार्य के लिए मोतिहारी से एमआरटी की टीम बुलानी पड़ती है। कार्यपालक विद्युत अभियंता दिवाकर लाल ने बताया कि इसमें घंटों समय लग जाता है। इसके शुरू होने से समय की बचत के साथ-साथ खर्च में भी कमी आएगी। समय पर आपूर्ति बहाल हो सकेगी। ऐसे तो विस्तृत रूप से एएमआरटी को शुरू करने में कुछ समय लगेगा, लेकिन जेई सहित तीन टेक्नीशियन ने अपना योगदान दे दिया है।

अन्य समाचार