पहले प्रशिक्षण, अब हुनर दिखाने की बारी

शिवहर। नारी सशक्तिकरण और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए सूबे के विभिन्न जिलों में काम कर रही प्रहर्षिता फाउंडेशन द्वारा शिवहर में भी अभियान चवलाया जा रहा है। इसके तहत महिला व युवतियों को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें हुनर दिखाने के साथ ही रोजगार करने और दूसरों को रोजगार देने के लिए भी सक्षम बनाया जा रहा है। शहर के बीआरसी रोड स्थित प्रहर्षिता फाउंडेशन के कार्यालय में सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवती व महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक शैशेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक प्रशिक्षण आशीष कुमार तिवारी व प्रहर्षिता फाउंडेशन की संस्थापिता प्रियंका सिंह ने महिलाओं व युवतियों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया। इस अवसर पर संस्थापिता प्रियंका सिंह ने कहा कि, प्रहर्षिता फाउंडेशन नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम रही है। बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड और जीविका के सहयोग से संचालित यह संस्था महिला व युवतियों का स्कील डेवलपमेंट कर रहीं है। कशिश नामक संगठन प्रहर्षिता फाउंडेशन के लिए मेंटर की भूमिका का निर्वहन कर रही है। यहां छह माह का प्रशिक्षण प्रदान कर सिलाई-कटाई की सूक्ष्मता से जानकारी दी जा रही है। काफी कम समय में शिवहर जैसे छोटे जिले के इस संस्थान ने अपना स्थान बनाया है। महिला और युवतियों को स्कील डेवलपमेंट के जरिए आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसके तहत बेरोजगार महिला व युवतियों को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत युवतियों व महिलाओं को बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक शैशेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक प्रशिक्षण आशीष कुमार तिवारी ने प्रहर्षिता फाउंडेशन की पहल की सराहना की। वहीं महिला और युवतियों को आत्मनिर्भर बनने की अपील की।

मतगणना के दौरान रही जबरदस्त भीड़, लाठीचार्ज यह भी पढ़ें

अन्य समाचार