Live: कंगना रनौत पहुंचीं काला पानी जेल, पूजा भट्ट क्यों बोलीं- बस यही करते रहो

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अंडमान द्वीप पर स्थित काला पानी जेल (सेलुलर जेल) पहुंचीं, जहां उन्होंने जेल में वीर सावरकर सेल (Veer Savarkar Cell) का दौरा किया. सोशल मीडिया पर एक्टिव कंगना ने तस्वीरों को शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी. कंगना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कंगना जेल की उस कोठरी में पहुंचीं, जहां सावरकर को बंदी बनाकर रखा गया था. यहां वह उनकी (वीर सावरकर) तस्वीर के सामने ध्यान की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं. कंगना ने जेल के अहाते की तस्वीर भी साझा की है.

तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) ने लिखा- ‘आज अंडमान द्वीप के पोर्ट ब्लेयर में स्थित सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया. इस दौरान मैं पूरी तरह हिल गई. सावरकर जी के रूप में मानवता ने शीर्ष पर थी और आंखों में आंखें डालकर हर क्रूकता का मुकाबला प्रतिरोध और दृढ़ निश्चय से किया.’
कंगना ने आगे लिखा, ‘उन दिनों उनका कितना डर रहा होगा कि न सिर्फ उन्हें काला पानी में रखा गया, बल्कि समंदर के बीचोंबीच इस छोटी-सी कोठरी से निकल भागना असम्भव रहा होगा, फिर भी जेल की मोटी दीवारों के बीच जंजीरो में जकड़कर रखा. कल्पना कीजिए उस डर का कि अनंत समंदर के बीच कहीं हवा में गायब न हो जाएं. कितने कायर थे वो लोग. यह कोठरी आजादी का सच है, न कि वो जो हमें किताबों में पढ़ाया जाता है. मैंने कोठरी में ध्यान लगाया और वीर सावरकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान जताया. स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन. जय हिंद’
वहीं, पिछले दिनों डाबर कंपनी द्वारा रिलीज किए गए लेस्बियन करवा चौथ वाले विज्ञापन पर मचे बवाल के बाद कंपनी द्वारा माफी मांगने और साथ ही साथ इस विज्ञापन को अपने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाने का कंपनी का फैसला एक्टर और फिल्म मेकर पूजा भट्ट को रास नहीं आया. उन्होंने ट्वीट कर ये भड़ास निकाली हैं.

अन्य समाचार