तीसरे दिन 338 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे किए दाखिल



संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज): पोठिया प्रखंड कार्यालय में नामांकन के चौथे दिन बुधवार को भी अभ्यार्थियों की भीड़ देखी गई। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रखंड कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए। जिसे लेकर बुधवार को दिन भर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभी नामांकन काउंटरों में अभ्यर्थियों तथा नामांकन परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ देखा गया।
प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे दिन मंगलवार तक कुल 338 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया है। इसमें मुखिया पद के लिए 12, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 12, पंचायत समिति सदस्य पद पद के लिए 21, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 168 तथा ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 125 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं बुधवार को भी प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पंचायतों से सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया है। लेकिन खबर लिखे जाने तक प्रखंड निर्वाची कार्यालय से किसी तरह की जानकारी प्राप्त नही हुई है। बताते चलें कि पंचायत चुनाव के दौरान संभावित अभ्यर्थियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन पर्चा भरने में कोई गलती या चूक न हो जाए इसके लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए हेल्प डेस्क काउंटर में घंटों कतार में खड़े होकर अपना नामांकन पर्चा को दिखाकर ओके कराते हैं। वहीं प्रखंड प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने की समय अपराह्न ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक रखा गया है। लेकिन चुनाव लड़ने की अभ्यर्थियों की उत्साह चरम पर है। सुबह आठ बजे ही काउंटर के पास खड़े होकर खिड़की खोलने का इंतजार करते हैं।

अन्य समाचार