बॉलीवुड को बदनाम करके 'यूपीवुड' को लाने का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा, बोले नवाब मलिक- मैं भी मराठी हूं समीर का परिवार...

Highlights नवाब मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें ये लगता है कि बॉलीवुड को बदनाम करके बॉलीवुड मुंबई से बाहर चला जाएगा महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का खेल समीर वानखेड़े के माध्यम से हो रहा हैः नवाब मलिक

मुंबईः समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले दिन से ही कह रहा हूं कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का खेल समीर वानखेड़े के माध्यम से हो रहा है। ये मामला रिया चक्रवर्ती से शुरू होकर एक केस वानखेड़े ने दर्ज किया है जिसमें फिल्मवालों की परेड लगाई गई। एक साल से अधिक हो गया। एक भी गिरफ्तारी उसमें नहीं है। केस एक साल से खुला है। अगर किसी मामले में गड़बड़ी होती है तो गिरफ्तारियां होनी चाहिए। उसी केस के जरिए उगाही का धंधा चल रहा है।
नवाब मलिक ने आगे कहा कि ये साजिश भारतीय जनता पार्टी की ओर से हो रही है। ताकि महाराष्ट्र सरकार को, महाराष्ट्र के लोगों को, मुंबई को, बॉलीवुड को बदनाम किया जाए। उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी महाराज नोएडा में एक फिल्मसिटी बनाना चाहते हैं। ताज होटल में आकर लोगों से मिले। बीजेपी के समर्थन के जो भी किरदार थे वे जाकर उनसे मिले थे।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें ये लगता है कि बॉलीवुड को बदनाम करके बॉलीवुड मुंबई से बाहर चला जाएगा, उन्हें नहीं मालूम को इसे बनाने में दादा साहब फाल्के से वी शांताराम से लेकर कई मराठी कलाकार ने योगदान दिया। इसका नाम बॉम्बे से ही बॉलीवुड पड़ा। और यह देश की पहचान और संस्कृति को पूरी दुनिया तक ले जाता है।
# | Maharashtra min N Malik says, "I've been saying conspiracy to defame Maharashtra's govt&people is being executed via Wankhede. It's BJP conspiracy.Yogi Maharaj wants a Film City in Noida. It's their misconception if they think 'UPwood' will come up by defaming Bollywood" pic.twitter.com/WI3UdkdaMH
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है। योगी महाराज नोएडा में एक फिल्म सिटी चाहते हैं। अगर उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को बदनाम करके 'यूपीवुड' ले आएंगे तो यह उनकी गलत धारणा है।
वहीं समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर की महाराष्ट्र सीएम को लिखी चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके (समीर वानखेड़े) परिवार ने सीएम को लिखा कि वे मराठी हैं और एक मराठी सीएम होने के नाते उनकी मदद करनी चाहिए। एनसीपी नेता ने कहा, नवाब मलिक का परिवार भी 70 साल से इसी शहर में है। मेरा जन्म 1959 में हुआ था और मैं इस शहर का नागरिक रहा हूं। क्या नवाब मलिक मराठी नहीं हैं ?
उधर, मुंबई एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक, समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के उस आरोप, कि उन्होंने काशिफ खान को नहीं पकड़ा, जो कि क्रूज पार्टी के आयोजकों में से एक है - जैसा कि मलिक ने बताया, क्योंकि वह उसका दोस्त है, का जवाब देते हुए कहा कि ये सब बिल्कुल झूठ है और मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। कानून अपना काम करेगा।
# | Maharashtra min N Malik says, "I've been saying conspiracy to defame Maharashtra's govt&people is being executed via Wankhede. It's BJP conspiracy.Yogi Maharaj wants a Film City in Noida. It's their misconception if they think 'UPwood' will come up by defaming Bollywood" pic.twitter.com/WI3UdkdaMH

अन्य समाचार