साउथ एक्टर Puneeth Rajkumar का हार्ट अटैक से हुआ निधन, सोनू सूद ने जताया शोक

सुपरस्टार एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन हो गया हैं। आज सुबह (29 अक्टूबर) को जिम में कसरत करते वक्त हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें बेंग्लुरु के एक अस्पताल में आईसीयू भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि क्रिकेटर वेंकटेस प्रसाद ने की। क्रिकेटर वेंकटेस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनका निधन हो गया है। क्रिकेटर ने ट्वीटर में लिखा- 'ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एक्टर पुनीत राजकुमार नहीं रहे। उनके परिवार, दोस्त और फैंस को मेरी संवेदनाएं।'

Heartbroken  Will always miss you my brother. #PuneethRajkumar
यह भी पढ़ें- दाढ़ी वाले 'ड्रग माफिया' का नवाब मलिक ने शेयर किया Video, क्रूज शिप पार्टी में महबूबा संग चिपककर करता दिखा डांस
इसके साथ ही उन्होंने फैंस से प्रार्थना की कि वो शांति बनाए रखें और उनके परिवार का सहयोग करें। 46 की उम्र में एक्टर पुनीत राजकुमार ने अंतिम सांसे ली। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। साल 1985 में उन्होंने फिल्म 'Bettada Hoovu' के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक स्टेट अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड Chalisuva Modagalu और Yeradu Nakshatragalu में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जीता था।
यह भी पढ़ें- तालिबानी सजा से सदमे में मासूम बच्चा, शरारत करने पर प्रिंसिपल ने स्कूल की बिल्डिंग से उल्टा लटकाया
उन्होंने 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। फैंस पुनीत को प्यार से 'अप्पु' कहते थे। देशभर में अप्पू के नाम से मशहूर पुनीक राजकुमार ने एक से बढ़कर एक फिल्में की। जिसमें अभी, वीरा कन्नडिगा, अजय, अरासु, राम, हुडुगारु और अनजनी पुत्र जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'Yuvarathnaa' में देखा गया था। ये मूवी इसी साल रिलीज हुई थीं।

अन्य समाचार