धनतेरस को ले सजा बाजार, नए डिजाइन के आइटम की भरमार

संवाद सहयोगी, जमुई : दीपावली की तैयारी जोरशोर से जारी है। शहर सहित गांवों में सफाई अभियान चल रहा है। घर-दुकान की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और सजावट की जा रही है। महाराजगंज, पुरानी बाजार, बाईपास रोड, महिसौडी चौक बाजार, बुधवन तालाब आदि जगह पर रेडीमेड फूल, कैलेंडर, पोस्टर, बिजली की रंग-बिरंगी झालरें, कैंडिल आदि की दुकानें सजी है। दीपावली पर रात में घरों और प्रतिष्ठानों को जगमगाने के लिए बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी की एक से बढ़कर एक झालरें दुकानों पर हैं। बाजार में हर रेंज की मूर्तियां उपलब्ध हैं। मिट्टी के गणेश-लक्ष्मी के अलावा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां भी लोगों को लुभा रही हैं। बाजार में इस बार चालीस रुपये से लेकर छह सौ तक की मूर्तियां बिक रही हैं। बाजार में मिट्टी के दीये की बिक्री जोरों पर है। मिट्टी के छोटे दीये 70 से 75 रुपया सैकड़ा के दर से बिक रहा हैं। वहीं, बड़ा दीया एक रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है। बिजली से जलने वाला दीया भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इलेक्ट्रिक की दुकानों पर रंग-बिरंगी झालर व बल्बों की बिक्री तेज है। फोटो, स्टीकर आदि की बिक्री भी खूब हो रही है। इसके अलावा धनतेरस के लिए सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार और वाहन बाजार में भी रौनक है। बाजार नए-नए डिजाइनों के बर्तनों से पटा हैं। सर्राफा बाजार में लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति, सिक्के और आकर्षक डिजाइन की सोने, चांदी की हल्के वजन की ज्वैलरी मौजूद हैं। वाहन बाजार में भी विभिन्न कंपनियों द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी आकर्षक ऑफर दिए गए हैं। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस समय अधिकतर दुकानों पर गर्म कपड़ों की अच्छी रेंज मौजूद हैं। क्राकरी और इलेक्ट्रिक आइटमों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी है।


अन्य समाचार