अलीगंज पीएचसी परिसर के मुख्यगेट के सामने बना शौचालय को लोगों ने हटाने की मांग

संवाद सूत्र, अलीगंज (जमुई) : अलीगंज प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मुख्य दरवाजा के सटे शौचालय व व युरिनल के गंदा पानी खुले अस्पताल परिसर में बह रहा है। इलाज कराने आए मरीज व आस-पास के लोगों को उसके गंदगी के बदबू से अस्पताल परिसर में रूकना मुश्किल होते जा रहा है। इलाज कराने आए मरीज सुन्दरी देवी,समफुलवा देवी,किशोर कुमार,भगुन मांझी सहित दर्जनो मरीजों ने बताया कि युरिनल व शौचालय की बदबू से अस्पताल परिसर में इलाज कराने आये मरीजों को घंटों इलाज के लिए रूकना पड्ता है। लेकिन यहां पांच मिनट भी खड़ा होना भी मुश्किल होता जा रहा है।इलाज कराने आए मरीज बीमारी से ज्यादा गंदगी के बदबू से परेशान हैं। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मुन्ना,पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी,जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर सिंह,चंद्रशेखर आजाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव, नरेश यादव सहित दर्जनो लोगों ने बताया कि युरिनल व शौचालय की बदबू से अस्पताल परिसर में गंदगी पसर रहा है। जिससे इलाज कराने आये मरीजों को बैठना भी मुश्किल हो गया है।इलाज कराने आए मरीजों को घंटों इलाज के लिए रूकना पड्ता है। प्रसव कराने आए मरीजों को कई घंटों ठहरना पड़ता है। प्रसव कराने व दिन में ओपीडी में आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड्ता है। प्रखंड के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियो, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन से अस्पताल परिसर के मुख्य दरवाजा के समीप से युरिनल व शौचालय हटाकर अस्पताल परिसर में बने भवन के पीछे बनवाने की मांग क हैी। ताकि अस्पताल के मुख्य दरवाजा के समीप बना युरिनल व शौचालय की बदबू से निजात मिल सके।

धनतेरस को ले सजा बाजार, नए डिजाइन के आइटम की भरमार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार