आवंटन के बावजूद प्रारंभिक शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन

दरभंगा। दीपावली और आस्था के महापर्व छठ पूजा से पहले हर हाल में अक्टूबर माह का वेतन भुगतान होना जरुरी है। अन्यथा दस दिनों तक चलने वाले धनतेरस से लेकर छठ तक विभिन्न पर्वों की तैयारी को लेकर शिक्षक समुदाय को बड़ी कठिनाई होगी। राज्य सरकार ने भी वेतन के लिए आवंटन कर दिया है। इसके बाद भी दो नवंबर तक धनतेरस से पहले वेतन भुगतान नहीं हुआ तो फिर हम शिक्षक सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। उपरोक्त बातें शुक्रवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रफीउद्दीन ने डीइओ विभा कुमारी और डीपीओ स्थापना संजीव रंजन से मिलकर कही। उन्होंने कहा कि कम वेतन और पूर्व में लगातार बाढ़ जैसी विभीषिका को झेल चुके शिक्षकों के आगे नियमित तौर पर आर्थिक स्थिति दयनीय है। ऐसे में खासतौर पर धनतेरस और दीपावली से लेकर महान आस्था का पर्व छठ तक एक साथ लगातार कई पर्वों होने के कारण वेतन मात्र पर चलने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी मुसीबत है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने एक सप्ताह पहले ही आवंटन कर दिया है। बावजूद विभागीय स्तर पर भुगतान करने में सुस्ती बरतना दुर्भाग्यपूर्ण है।


शिक्षकों की समस्या और पर्वों को देखते हुए डीईओ विभा कुमारी ने तत्काल ही डीपीओ स्थापना को फोन कर दो नवंबर से पहले हर हाल में शिक्षकों का वेतन भुगतान करने को कहा। उन्होंने डीपीओ से कहा कि पहले ही दीपावली से पूर्व भुगतान हेतु कहा जा चूका है। इसके बाद भी विलंब होना अच्छी बात नहीं है। वहीं, संघ की मांग पर डीइओ ने अंतर वेतन के भुगतान के लिए भी छठ पर्व के बाद जल्द ही आवंटन की मांग कर भुगतान कराने की आश्वासन दिया। डीपीओ ने भी हर हाल में दीपावली से पूर्व भुगतान कराने की बात कही।
--

अन्य समाचार