बदलेगी विवि कर्मियों के जर्जर आवासों की सूरत, प्रस्ताव तैयार

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। सबसे पहले आठ अक्टूबर के निर्णय की सर्वसम्मति से संपुष्टि की गई। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के पत्रांक 2314 के आलोक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट निर्माण पर विचार विमर्श किया गया। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग के पत्रांक 2314 के आलोक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2022- 23 के बजट निर्माण के लिए सर्वसम्मति से वित्तीय परामर्शी को अधिकृत किया गया। शिक्षकों के त्रुटिपूर्ण मामलों के समाधान के लिए वित्त समिति के सदस्य प्रोफेसर नारायण झा को अधिकृत किया गया। बैठक में स्ववित्तपोषित संस्थानों का बजट मूल बजट में शामिल नहीं किया गया। इधर शिक्षा कर्मचारियों के छतिग्रस्त आवास मरम्मत, नया मकान निर्माण करने के लिए 50 करोड़ तक के राशि की एक प्रस्ताव बजट में शामिल करने का निर्णय लिया गया। नरगोना पैलेस में पीसीसी रोड बनाने के लिए एक प्रस्ताव बजट में शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया। तीन हजार व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम निर्माण के लिए प्रस्ताव भी बजट में शामिल किया गया। 60 क्लास रूम के निर्माण से संबंधित एक प्रस्ताव भी बजट में शामिल करने की सहमति बनी। वहीं सर्वसम्मति से स्पोर्ट बोर्ड की बैठक में खिलाड़ियों के दैनिक भत्ता बढ़ोतरी संबंधित निर्णय को अनुमोदित किया गया। वित्त समिति की बैठक में कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद, वित्त परामर्शी, सदस्य अरविद सिंह, सदस्य गोपाल चौधरी, सदस्य श्यामसुंदर विश्वकर्मा भी मौजूद थे।

आवंटन के बावजूद प्रारंभिक शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन यह भी पढ़ें
--

अन्य समाचार