पुरुषों से पांच कदम आगे रही आधी आबादी

मनोज कुमार, असरगंज (मुंगेर) : तारापुर उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। यहां भी ज्यादातर मतदान केंद्र पर आधी आबादी का जलवा रहा। कई केंद्रों पर महिलाएं घूंघट में नई बहू सास और ननद के साथ मतदान देने पहुंची। मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की मत प्रतिशत ज्यादा रहा। कुल मिलाकर यहां 51.87 प्रतिशत वोट पड़े, इसमें पुरुष 45.72 और 50.19 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया। सुबह सात बजे मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ रही। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। नए युवा मतदाता महिला पुरुष के साथ साथ दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता भी अपने मतदान को लेकर जागरूक दिखे। मतदान को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्रों का सुबह से ही महिला पुरुषों की लंबी कतारें लगी थी। कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने के पूर्व ही लंबी लाइनें लग गई। नए युवा मतदाता के अलावा दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने उत्साहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई मतदान केंद्रों पर 12 बजे के बाद से मतदाताओं का आना ज्यादा रहा। दिव्यांग सुरेश ने कहा कि हम विकसित विधानसभा के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे जिससे राज्य को मजबूती मिल सके। -------------------------------------- नक्सलियों की नहीं चली, शांतिपूर्ण रहा मतदान नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपर प्रखंड और टेटिया बंबर के मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। चुनाव से पूर्व प्रतिबंधित नक्सलियों की ओर से काफी आशंका जताई जा रही थी। लेकिन उत्साहित मतदाताओं ने नक्सलियों के बहिष्कार का एलान का अनदेखी करते हुए उनके मंसूबे पर पानी फेर कर जमकर अपने चहते प्रत्याशियों को जमकर वोट किया। चुनाव में प्रशासनिक पदाधिकारियों के कड़े रुख को देखकर असामाजिक व उपद्रवी तत्व घर में ही रहना मुनासिब समझा।


अन्य समाचार